Coronavirus Prayagraj (Allahabad) News : 55 दिन में 100 मरीज, 40 दिन में 444 पॉजिटिव

पांच अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव प्रयागराज में मिला था। कोरोना मरीजों की यह संख्या एक से बढ़कर 100 तक पहुंचने में 55 दिन का समय लग गया था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 01:00 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj (Allahabad) News : 55 दिन में 100 मरीज, 40 दिन में 444 पॉजिटिव
Coronavirus Prayagraj (Allahabad) News : 55 दिन में 100 मरीज, 40 दिन में 444 पॉजिटिव

प्रयागराज,जेएनएन।  शहर में इन दिनों कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच चुका है। कोरोना के मरीज शहर में अधिक मिल रहे हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग गांवों में नहीं बल्कि शहरी क्षेत्रों में ज्यादा फोकस कर रहा है। शहर का अधिकांश इलाका कोरोना से प्रभावित हो चुका है। जांच में तेजी आई है इसलिए मरीजों की अधिक संख्या भी सामने आ रही है। जब से एंटीजन किट और ट्रू नॉट मशीन से जांच हो रही है तब से कोरोना के ज्यादा मरीज निकल रहे हैं।

पांच अप्रैल को मिला पहला कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज

विभागीय आंकड़ों की बात करें तो जनपद में पांच अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव प्रयागराज में मिला था। कोरोना मरीजों की यह संख्या एक से बढ़कर 100 तक पहुंचने में 55 दिन का समय लग गया था। यानी 100वां मरीज एक जून को मिला था। यह स्थिति तो सामान्य थी लेकिन एक जून के बाद मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी और 10 जुलाई तक यह संख्या 500 के पार चली गई। एक जून से 10 जुलाई तक 40 दिन की इस अवधि में कोरोना के 444 नए केस सामने आए हैं। यह स्थिति चौंकाने वाली है। जुलाई माह सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है।

दस दिन में मिले 258 मरीज

सिर्फ एक जुलाई से 10 जुलाई के बीच 258 कोरोना के नए केस मिले हैं। विभागीय विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति और चिंताजनक है। यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो निश्चित ही कोरोना मीटर और तेजी से आगे बढ़ेगा। कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के नोडल अफसर डॉ. ऋषि सहाय कहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा जांचें इसी उद्देश्य से कराई जा रही है ताकि कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी