स्मार्ट सिटी की 13 सड़कों पर 376 अवरोध

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में निर्माणाधीन 13 सड़कों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की इंजीनियरिग टीम ने 376 जगह अड़चनें (अवैध अतिक्रमण व कब्जे) चिह्नित किया हैं। इन अवरोधों को मिशन मोड में निस्तारित करने के निर्देश पीडीए उपाध्यक्ष ने शनिवार को अफसरों को दिए। सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने मार्गों की चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के काम की समीक्षा प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच करने के लिए भी कहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 01:15 AM (IST)
स्मार्ट सिटी की 13 सड़कों पर 376 अवरोध
स्मार्ट सिटी की 13 सड़कों पर 376 अवरोध

जागरण संवाददाता, प्रयागराज: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में निर्माणाधीन 13 सड़कों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की इंजीनियरिग टीम ने 376 जगह अड़चनें (अवैध अतिक्रमण व कब्जे) चिह्नित किया हैं। इन अवरोधों को मिशन मोड में निस्तारित करने के निर्देश पीडीए उपाध्यक्ष ने शनिवार को अफसरों को दिए। सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने मार्गों की चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के काम की समीक्षा प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच करने के लिए भी कहा।

सिविल लाइंस क्षेत्र में लोहिया मार्ग, कूपर रोड, ताशकंद मार्ग, स्ट्रेची रोड, कटरा में मनमोहन पार्क से विश्वविद्यालय मार्ग, कचहरी से मम्फोर्डगंज मार्ग समेत कुल 13 मार्गों का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्राधिकरण करा रहा है। लेकिन, सभी सड़कों पर अतिक्रमण समेत अन्य अवरोध होने के कारण काम गति नहीं पकड़ रहा है। सड़क पर गिट्टी, ईटें, बालू, मलबे आदि फैले होने से राहगीरों को निकलने में दिक्कत होती है। उपाध्यक्ष अरविद चौहान ने सड़कों के काम की प्रगति की समीक्षा की। सभी मार्गों के अवरोधों को नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश जोनल अफसरों और इंजीनियरिग टीम को दिए। उन्होंने मुख्य अभियंता, जोनल अधिकारियों, अधीक्षण, सहायक एवं अवर अभियंताओं को प्रतिदिन सुबह 11 बजे रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के भी निर्देश दिए। ताकि पता चले कि किस रोज कितने अवरोधों का निस्तारण कराते हुए कितना काम आगे बढ़ाया गया। बैठक में चार सड़कों के टेंडर निकाले जाने और दो के डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य अभियंता मनोज कुमार मिश्रा समेत सभी जोनल अधिकारी उपस्थित थे। सिविल लाइंस में हटाया गया अतिक्रमण

प्रयागराज: उपाध्यक्ष के निर्देश के क्रम में प्राधिकरण की टीम ने शाम को ही सिविल लाइंस में लोहिया और क्लाइव रोड से आधा दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण हटवाए गए। पीडीए का प्रवर्तन दल और इंजीनियरिग टीम पुलिस बल के साथ मुख्य अभियंता के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान मौजूद रहा। एक-दो स्थानों पर स्थानीय लोगों अथवा व्यापारियों द्वारा कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की गई लेकिन, उन्हें समझाकर शांत कराया गया। कार्रवाई में अधिशासी अभियंता संदीप अग्रवाल, महेश चौधरी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी