माघ मेला के लिए जारी हुए 31 करोड़ रुपये, ठेकेदारों के बकाए का होगा भुगतान Prayagraj News

Magh Mela 2020-21 कोरोना के चलते माघ मेला 2021 के लिए अब तक कोई काम नहीं शुरू हुआ है। इसके लिए अभी कुछ धनराशि भी जारी नहीं हुई है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने मेला की तैयारियों को लेकर लखनऊ में बैठक की थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:49 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:49 PM (IST)
माघ मेला के लिए जारी हुए 31 करोड़ रुपये, ठेकेदारों के बकाए का होगा भुगतान  Prayagraj News
पिछले माघ मेला के बकाए 44,52,19,675 रुपये में से 31.70 करोड़ रुपये जिला प्रशासन को दे दिया।

प्रयागराज,जेएनएन। माघ मेला 2020 में कराए गए कार्यों के भुगतान के लिए प्रदेश सरकार ने 31.70 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। इससे ठेकेदारों का भुगतान किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही माघ मेला 2021 के लिए धनराशि जारी की जाएगी। फिलहाल पिछला भुगतान होने पर ठेकेदार अगले माघ मेला के लिए कार्य करने को तैयार हो गए हैं।

माघ मेला 2021 के अभी नहीं जारी हुई है धनराशि

कोरोना के चलते माघ मेला 2021 के लिए अब तक कोई काम नहीं शुरू हुआ है। इसके लिए अभी कुछ धनराशि भी जारी नहीं हुई है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने मेला की तैयारियों को लेकर लखनऊ में बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि माघ मेला की तैयारी शुरू कर दें। मेले के दौरान कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधा के लिए व्यवस्थाएं पहले से दुरस्त करने कहा।

मुख्‍यमंत्री के निर्देश के बाद तैयारी में जुटी अफसर

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच प्रदेश सरकार ने पिछले माघ मेला के बकाए 44,52,19,675 रुपये में से 31.70 करोड़ रुपये जिला प्रशासन को दे दिया। इसमें से दस करोड़ रुपये में सफाई कर्मियों, यंग प्रोफेशनल, कंसल्टेंट, श्रमिकों और मजदूरों आदि को भुगतान जिलाधिकारी करेंगे। जबकि 21 करोड़ में से बिजली, लोक निर्माण विभाग, जल निगम और स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदारों का भुगतान किया जाएगा।

भुगतान नहीं तो काम नहीं

माघ मेला का काम करने वाले ठेकेदारों ने पिछले दिनों डीएम को ज्ञापन देकर कहा था कि अगर उनका पिछला भुगतान नहीं होगा तो वह माघ मेला 2021 के लिए काम नहीं करेंगे। ऐसे में डीएम ने शासन ने बकाया भुगतान के लिए पत्र लिखा था। अब बकाया पैसा मिला तो जल्द ही ठेकेदारों का भुगतान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी