Coronavirus Pratapgarh News : जिले में सिपाही समेत 21 नए संक्रमित मरीज मिले

बुधवार को 21 मरीज पाए गए। इन सबको होम आइसोलेट किया गया है। इसमें कुंडा कोतवाली के कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात महिला सिपाही भी है। इस तरह प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हजार को पार कर गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:07 PM (IST)
Coronavirus Pratapgarh News :  जिले में सिपाही समेत 21 नए संक्रमित मरीज मिले
जिले में 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं ।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में कोरोना का फैलाव जारी है। बुधवार को 21 मरीज पाए गए। इन सबको होम आइसोलेट किया गया है। इसमें कुंडा कोतवाली के कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात महिला सिपाही भी है। इस तरह प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर  चार हजार को पार कर गई है।

जिले में अब त‍क 51 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत

जिले में अब तक 51 कोरोना से संक्रमित मरीज जिदंगी की जंग हार गए हैं। हजारों स्वस्थ भी हो गए हैं। जो मरीज मिले हैं उनमें कुंडा कोतवाली की महिला सिपाही है। उसे विभाग ने कोविड डेस्क पर लगाया था। लोगों की थर्मल जांच करने के दौरान वह खुद ही संक्रमण की जद में आ गई। अब पुलिस वालों की भी जांच कराई जाएगी। अन्य जो मरीज मिले हैं उनमें अंतू का युवक और गड़वारा की महिला, मोहनगंज का युवक, पिरथीगंज बाजार का अधेड़ और मंगरौरा के दो युवक समेत अन्य हैं। इन मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखकर चिकित्सक इलाज कर रहे हैं।

9999

chat bot
आपका साथी