लगेंगे 20 राजकीय नलकूप, सिंचाई में किसानों को होगी सहूलियत Prayagraj News

क्षेत्र में जब तक राजकीय नलकूप चल रहे थे तब तक किसानों को बहुत परेशानी नहीं होती थी। खेतों की सिंचाई पर पैसा भी बहुत खर्च नहीं होता था। नलकूपों से सिंचाई कम होने पर किसानों की उत्पादन लागत बढऩे लग गई।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 02:40 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:57 PM (IST)
लगेंगे 20 राजकीय नलकूप, सिंचाई में किसानों को होगी सहूलियत Prayagraj News
गांवों में फसलों की समुचित सिंचाई की सुविधा के लिए कुल 20 राजकीय नलकूप लगाए जाने का प्रस्ताव आया है।

प्रयागराज, जेएनएन। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भारत सरकार द्वारा निरंतर किसान हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत प्रयागराज जिले में फूलपुर में तीन, बहरिया में 11 और प्रतापपुर क्षेत्र के छह अपसंख्यक बाहुल्य गांवों में फसलों की समुचित सिंचाई की सुविधा के लिए कुल 20 राजकीय नलकूप लगाए जाने का प्रस्ताव आया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि किसानों की खुशहाली ही देश की खुशहाली है। इस लिए देश के विकास के लिए किसानों का विकास आवश्यक है। इसके लिए प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत फूलपुर में तीन, बहरिया में 11 और प्रतापपुर क्षेत्र में छह नलकूप लगाने की योजना है। इसके लिए सिंचाई विभाग की टीम सर्वे कर रही है। सर्वे पूरा होने पर नलकूप की रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार को भेजी जाएगी। उपखंड अधिकारी नलकूप मो. सिद्दीक ने बताया कि सरकारी नलकूपों की स्थापना के लिए ङ्क्षसचाई विभाग की टीम सर्वे का काम तेजी से कर रही है। 

गौरतलब है कि क्षेत्र में जब तक राजकीय नलकूप चल रहे थे, तब तक किसानों को बहुत परेशानी नहीं होती थी। खेतों की सिंचाई पर पैसा भी बहुत खर्च नहीं होता था। नलकूपों से सिंचाई कम होने पर किसानों की उत्पादन लागत बढऩे लग गई। इसके लिए किसानों ने कई बार अपनी मांग रखी। उसके बाद क्षेत्र में कई स्थानों पर नलकूप लगाने पर विचार किया गया। 

रीबोर नलकूप को शीघ्र चालू करने की मांग

विकास खंड फूलपुर के राजकीय नलकूप संख्या 18 पी का बोर खराब होने के पश्चात शासन द्वारा उसी स्थान पर दूसरे सरकारी नलकूप का गत माह रीबोर कराया गया। जिसका अभी तक विद्युतीकरण न होने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसान नलकूप को शीघ्र चालू करने की मांग कर रहे हैं। विकास खंड फूलपुर के सांवडीह गांव में लगाए गए सरकारी नलकूप का बोर खराब हो पर दूसरा बोर किया गया। अभी तक नलकूप का बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है। एसडीओ नलकूप फूलपुर मो. सिददीक का कहना है कि वहां पर नया ट्रांसफार्मर लगेगा। इसके लिए विभाग को प्रस्ताव जा चुका है। धन अवमुक्त होने पर शीघ्र विद्युत कनेक्शन करके नलकूप को चलाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी