SSC: सीएचएसएलई-2018 में 18,875 अभ्यर्थियों को सफलता, शैक्षिक दस्तावेजों की जांच के बाद मिलेगी नियुक्ति

सफल अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग करके टाइप टेस्ट व डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट (डीईएसटी) लिया गया। इसमें जो सफल हुआ उसे शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चुना गया है। आयोग की वेबसाइट पर स्किल टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का ब्योरा 15 जून को अपलोड किया जाएगा।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 04:43 PM (IST)
SSC: सीएचएसएलई-2018 में 18,875 अभ्यर्थियों को सफलता, शैक्षिक दस्तावेजों की जांच के बाद मिलेगी नियुक्ति
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएलई यानी कंबाइंड हायर सेकेंड्री 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

प्रयागराज, जेएनएन। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएलई यानी कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2)-2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। टाइप टेस्ट व शार्ट लिस्टिंग करने के बाद कुल 18,875 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। अब इन अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। समस्त दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद नियुक्ति देने की प्रकिया शुरू की जाएगी। अगर सत्यापन में किसी का दस्तावेज नियमानुसार नहीं मिला तो उसका अभ्यर्थन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएलई-2018 की परीक्षा 25 फरवरी 2020 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी। उक्त परीक्षा का रिजल्ट 27 अगस्त को जारी किया गया। उसमें सफल अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग करके टाइप टेस्ट व डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट (डीईएसटी) लिया गया। इसमें जो सफल हुआ उसे शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चुना गया है। आयोग की वेबसाइट पर स्किल टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का ब्योरा 15 जून को अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी 30 जून तक उसका अवलोकन कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी