प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर सख्‍ती, 15 दिन में 1396 व्यक्ति गिरफ्तार

पिछले कुछ महीने में जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिलों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:34 PM (IST)
प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर सख्‍ती, 15 दिन में 1396 व्यक्ति गिरफ्तार
15 दिन चले विशेष प्रवर्तन अभियान में प्रदेशभर में 1396 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं।

प्रयागराज,जेएनएन। प्रदेश में शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ती जा रही है। अवैध रूप से शराब बनाने, उसकी बिक्री व तस्करी रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम हर जिला में छापेमारी कर रही है। पिछले 15 दिन चले विशेष प्रवर्तन अभियान में प्रदेशभर में 1396 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं। अभियान 29 मई से 12 जून तक चला। इसमें 3720 मुकदमे दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान 1,33,168 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जबकि शराब बनाने में प्रयोग होने वाला 4,57,311 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही 31 वाहन जब्त हुए।

जहरीली शराब से सूबे में कई लोगों की जा चुकी है जान

पिछले कुछ महीने में जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिलों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग चला रहा अभियान

इसके मद्देनजर प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है। कुछ जिलों में बड़ी कार्रवाई हुई है। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी के अनुसार लखनऊ में तीन सौ लीटर डिनेचर्ड स्प्रिट, दो सौ एमएल के पांच तथा पांच सौ एमएल की 40 शीशी सैनिटाइजर व भारी मात्रा में लेबल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। वहीं, चंदौली में चार पेटियों में अवैध देशी शराब, चार ड्रम में 750 लीटर अवैध स्प्रिट, 30 लीटर देशी शराब, भारी मात्रा में रैपर, क्यूआर कोड व वाहनों के साथ छह व्यक्ति गिरफ्तार हुए। मेरठ में विदेशी ब्रांड की 50 अद्धा बरामद होने पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बुलंदशहर में गुलावठी रोड पर स्थित एक फैक्ट्री से 130 कुंतल संचित शीरा, एक टैंकर बरामद होने पर दो व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, गौतमबुद्धनगर में 399 पेटियों में 3549.24 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी