पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर, चार बैंककर्मी समेत 134 नए केस

कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही संख्या में सोमवार को भी तेजी रही। दो की मौत हु‌र्इ्र तो 134 नए केस सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:04 AM (IST)
पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर, चार बैंककर्मी समेत 134 नए केस
पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर, चार बैंककर्मी समेत 134 नए केस

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही संख्या में सोमवार को भी तेजी ही दिखी। 134 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में दो कोरोना मरीज की मौत हो गई। यह दोनों महिला हैं जो शहर में ही रहती थीं। सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2822 तक पहुंच गई।

नए मरीजों में पीडब्ल्यूडी के मैकेनेकिल इंजीनियर व चार बैंक कर्मचारी हैं। एचडीएफसी बैंक सिविल लाइंस शाखा के एक कर्मचारी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बमरौली के दो कर्मचारी व बैंक ऑफ बड़ौदा के एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। लूकरगंज के एक प्रतिष्ठित व्यापारी, रेलवे के एक कर्मचारी, शिक्षक, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, निजी स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक, बिजली विभाग का कर्मचारी व आबकारी विभाग के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सोमवार को अलग अलग कोविड अस्पतालों से 69 कोरोना मरीजों को ठीक हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया। कोविड 19 के नोडल डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि 1152 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा 1069 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं।

2563 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार

कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा होने के चलते काफी संभावित मरीज ऐसे हैं जिनकी सैंपलिंग के काफी दिन हो गए, लेकिन अभी वह रिपोर्ट का इंतजार ही कर रहे हैं। 2563 कोरोना संभावित मरीजों की जाच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 62275 सैंपल जाच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें 55696 रिपोर्ट भी आ चुकी है।

chat bot
आपका साथी