कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर 13 नामजद, दो सौ अज्ञात पर केस

कोराना महामारी को नियंत्रित करने के लिए जारी गाइडलाइन न मानने पर तेरह लोगों के खिलाफ बहरिया थाने में बुधवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा लगभग दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस कायम किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:15 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:02 AM (IST)
कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर 13 नामजद, दो सौ अज्ञात पर केस
कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर 13 नामजद, दो सौ अज्ञात पर केस

बहरिया : कोराना महामारी को नियंत्रित करने के लिए जारी गाइडलाइन न मानने पर तेरह लोगों के खिलाफ बहरिया थाने में बुधवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा लगभग दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस कायम किया गया। चौकी प्रभारी सिकंदरा शुभनाथ साहनी की तहरीर पर महामारी एक्ट की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

बताया जाता है कि क्षेत्राधिकारी फूलपुर अजीत कुमार रजत नेतृत्व में सिकंदरा पुलिस चौकी पर बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए यह निर्देश दिया गया था कि किसी भी धाíमक आयोजन पर भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। जबकि पूर्व में शारदीय नवरात्र में होने वाले रविवार और बुधवार को गाजी मियां की दरगाह पर लाखों की भीड़ हुआ करती थी। इस बार रविवार को पुलिस की सक्रियता के चलते और दरगाह में ताला बंद होने के कारण भीड़ इकट्ठा नहीं हुई थी, लेकिन बुधवार को दरगाह पर अकीदतमंदों की भीड़ कुछ स्थानीय लोगों के चलते इकट्ठा हो गई जबकि दरगाह में ताला बंद था। यही नहीं कुछ दुकानदारों की दुकानें भी लगवा दी गई। जिसे चौकी प्रभारी सिकंदरा शुभ नाथ साहनी ने गंभीरता से लेते हुए बुधवार की शाम बहरिया थाने में स्थानीय लोगों में गुड्डू पहलवान, शाहिद, तज्जू व दुकानदारों में पप्पू, कल्लू, अतीक, मनोज, राजेश, अशोक कुमार, दीनानाथ, मुस्सम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके अलावा दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज करा दी गई। पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों की पहचान कराकर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी