National Voters Day : रैली निकालकर लोगों को करेंगे जागरूक, सम्‍मानित होंगे युवा मतदाता Aligarh news

राष्ट्रीय मतदाता दिवस सोमवार को मनाया जाएगा। जिले का प्रमुख कार्यक्रम नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजलि में होगा। यहां 10 युवा मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। एडीएम सिटी राकेश मालपाणि ने बताया कि मतदाता दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:36 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:52 AM (IST)
National Voters Day : रैली निकालकर लोगों को करेंगे जागरूक, सम्‍मानित होंगे युवा मतदाता Aligarh news
आज धूमधाम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।

अलीगढ़, जेएनएन : राष्ट्रीय मतदाता दिवस सोमवार को मनाया जाएगा। जिले का प्रमुख कार्यक्रम नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजलि में होगा। यहां 10 युवा मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। एडीएम सिटी राकेश मालपाणि ने बताया कि मतदाता दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक पर शपथ दिलाई जाएगी। बीआरसी, स्कूल, कालेज में कार्यक्रम होंगे। कुछ युवा मतदाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

इस तरह रहेंगे आज के कार्यक्रम 

सुबह आठ बजे से डीएम आवास निकट घंटाघर से मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन अहिल्याबाई स्पोटर्स स्टेडियम तक किया जाएगा। इसके बाद 10 बजे वोटर जागरूकता रैली नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज से प्रदर्शनी मैदान स्थित कोहिनूर मंच तक जाएगी। यहां पर जिलास्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाओं के लोग शामिल होंगे। इसके साथ ही डीएस कॉलेज में पेंटिग,पोस्टर, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता होगी। टीकाराम महाविद्यालय में कविता, लोकगीत, स्लोगन प्रतियोगिता हाेगी।

chat bot
आपका साथी