जम्मू-कश्मीर के युवक ने अलीगढ़ के खैर में आत्महत्या की

प्रेमिका के छोड़कर चले जाने के गम में उठाया कदम मरने से पहले बनाया वीडियो हुआ वायरल।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 12:55 AM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 12:55 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के युवक ने अलीगढ़ के खैर में आत्महत्या की
जम्मू-कश्मीर के युवक ने अलीगढ़ के खैर में आत्महत्या की

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : खैर क्षेत्र के टेंटीगांव रोड स्थित कोल्ड स्टोर पर रविवार शाम जम्मू-कश्मीर के मजदूर ने फंदे पर लटककर जान दे दी। युवक का मरने से पहले का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें प्रेमिका के छोड़कर चले जाने व धोखा देने से मिले गम का जिक्र है। एएसपी खैर विकास कुमार ने बताया कि कठुआ (जम्मू कश्मीर) के थाना लुभाई मलार के गांव सारला निवासी 22 वर्षीय मुश्ताक टेंटीगांव रोड स्थित कोल्ड स्टोर पर मजदूरी करता था। मुश्ताक के आ-पास गांव के करीब 70 मजदूरों को भटोड़ी गांव का ठेकेदार श्याम कोल्ड स्टोर पर आलू के इसी सीजन में लेकर आया था। उन्होंने बताया कि मुश्ताक ने मरने से पहले अपने मोबाइल से वीडियो अपलोड की है। जिसमें कहा है कि मोबाइल पर मिस काल के जरिये उसे जम्मू की युवती से प्यार हो गया था। करीब तीन महीने पहले उसने स्वजन की बिना मर्जी से निकाह कर लिया था। फिर युवती उसे छोड़कर किसी दूसरे युवक के साथ चली गई। प्रेमिका के धोखा देने से वह नाराज था और कई दिन से टेंशन में था। इसी को लेकर वह यह कदम उठा रहा है। मुश्ताक ने अपनी मौत के लिए युवती व उसके स्वजन को जिम्मेदार ठहराया है। एएसपी ने बताया कि युवक के स्वजन को ठेकेदार के स्तर से जानकारी दे दी गई है। मामला खुदकुशी का है। युवक ने युवती के धोखा देने पर यह कदम उठाया है। युवक पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी