रफीपुर सिया में युवक की हत्या

जवां थाना क्षेत्र के गांव रफीपुर सिया बेगमाबाद में पुरानी रंजिश के चलते एक 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:47 AM (IST)
रफीपुर सिया में युवक की हत्या
रफीपुर सिया में युवक की हत्या

अलीगढ़: जवां थाना क्षेत्र के गांव रफीपुर सिया बेगमाबाद में पुरानी रंजिश के चलते एक 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई ने थाने में दर्ज कराई है। रफीपुर सिया निवासी वीरपाल पुत्र ज्ञान सिंह व उसका छोटा भाई दासी गांव के ही गोपाल के ट्यूबवेल से शनिवार की सुबह पांच बजे बरसीम के खेत में पानी लगाने जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में चंद्र पाल, व उसके नाती हिमांशु व हिमांशु के मामा राघवेंद्र सिंह ने उसे घेर लिया ,जहां तीनों ने उसे नाली में उल्टा करके डाल दिया व हिमांशु व राघवेंद्र ने उसे कीचड़ में दबा दिया। जब दासी अपने भाई को बचाने पहुंचा तो चंद्रपाल ने उसे धमकी दी कि भाग जा वरना तुझे भी मार डालेंगे,इस पर दासी भाग कर गांव आया और सारा माजरा गांव वालों को बताया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से बीरपाल को अलीगढ़ के मन्नत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे जे एन मेडिकल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी तो पीआरवी के साथ थानाध्यक्ष जवां अभय कुमार शर्मा, सीओ तृतीय अनिल कुमार समानिया व एस पी सिटी अभिषेक झा भी मौके पर पहुंच गए, घटना की विस्तृत जांच की। मामले की रिपोर्ट दासी ने उपरोक्त तीनों लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई है।

तीन साल पुरानी रंजिश

वर्ष 2017 में मृतक बीरपाल के परिवार का चंद्रपाल के परिवार से झगड़ा हो गया था जिसमें चंद्रपाल का पुत्र मुकेश घायल हो गया था। मुकेश का इलाज मेडिकल में चला था, जहां करीब एक माह बाद मुकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बीरपाल व उसके चारों भाइयों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से दोनों परिवारों में दुश्मनी चली आ रही है। थानाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी