अलीगढ़ के निशात बाग नाले में गिरकर युवक की मौत

स्थानीय लोगों ने नगर निगम की लापरवाही को लेकर जताया रोष मुआवजे व कार्रवाई की मांग।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 09:42 PM (IST)
अलीगढ़ के निशात बाग नाले में गिरकर युवक की मौत
अलीगढ़ के निशात बाग नाले में गिरकर युवक की मौत

जासं, अलीगढ़ : क्वार्सी क्षेत्र के रजा नगर निशात बाग में राहगीर युवक की नाले में गिरकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने नगर निगम की लापरवाही मानते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजे देने, लापरवाह कर्मचारियों व अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।

क्वार्सी के रहीम बाग के 30 वर्षीय टिलुआ उर्फ टिकुआ मजदूरी करते थे। शुक्रवार शाम ईदगाह के पास निशात बाग नाले की पटरी से जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टिलुआ का पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरे। लोगों ने शोर मचाया तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने नाले में डूबे युवक को निकालने का प्रयास किया। पुलिस भी आ पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को निकाला जा सका। उसे दीनदयाल अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया। उनका आरोप था कि नगर निगम की लापरवाही से नाले का आकार बढ़ गया है और सड़क की पटरी घट गई है। विभागीय अधिकारियों ने यहां बैरिकेडिग कराने या बाउंड्रीवाल कराने की सुधि तक नहीं ली है। अगर इस ओर ध्यान दिया जाता तो यह हादसा न होता। कांग्रेस नेता आगा यूनूस ने कहा है कि स्मार्ट सिटी के चक्कर में नगर निगम ने पूरे शहर को नरक बना दिया है। युवक की मौत नगर निगम की लापरवाही से हुई है। उन्होंने मांग की है कि लापरवाह नगर निगम के कर्मियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। मृतकाश्रित परिवार 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए, एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल ने बताया कि युवक नशे में था और पैर फिसलने से नाले में गिर गया।

chat bot
आपका साथी