युवा वाहिनी के नेता पर हमला, नकदी-मोबाइल लूटा Aligarh News

पिसावा मे हिंदू युवा वाहिनी के हाथरस जिले के प्रभारी नीरज शास्त्री पर शनिवार रात हमला किया गया। आरोप है कि हमलावरों ने गले में रस्सी का फंदा डालकर मारने प्रयास किया और बेहोश होने पर नकदी व मोबाइल लूटकर ले गए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:01 PM (IST)
युवा वाहिनी के नेता पर  हमला, नकदी-मोबाइल लूटा Aligarh News
हमलावरों ने गले में रस्सी का फंदा डालकर मारने प्रयास किया ।

अलीगढ़ जेएनएन: पिसावा मे हिंदू युवा वाहिनी के हाथरस जिले के प्रभारी नीरज शास्त्री पर शनिवार रात हमला किया गया। आरोप है कि हमलावरों ने गले में रस्सी का फंदा डालकर मारने प्रयास किया और बेहोश होने पर नकदी व मोबाइल लूटकर ले गए। पीडि़त ने गांव के ही 12 लोगों पर डकैती व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है । एसओ पिसावा सुधीर कुमार ने बताया कि शास्त्री की तहरीर पर सबलपुर निवासी अजय, दीपू, बॉबी, सुमित, गौरव, रजत, रतन, अन्नू, हरिओम, मोहित, सचिन व दीपक समेत 12 लोगों के खिलाफ डकैती व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है।

 यह है मामला

गांव सबलपुर निवासी नीरज शास्त्री गांव डेटा सैदपुर के भाजपा के सेक्टर प्रभारी हैं। ङ्क्षहदू वाहिनी के हाथरस जिले के प्रभारी भी हैं। नीरज ने बताया कि वे शनिवार रात चंडौस से गांव आ रहे थे। गांव के मोड़ पर पांच बाइकों के साथ खड़े एक दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर रस्सी से गले में फंदा लगाने का प्रयास किया। बेहोश हो जाने पर मरा समझकर धान के खेत में फेंक गए। जेब में रखे 5700 रुपये व मोबाइल को ले गए। सुबह होश में आने पर स्वजन को जानकारी दी। एसओ पिसावा सुधीर कुमार ने बताया कि शास्त्री की तहरीर पर सबलपुर निवासी अजय, दीपू, बॉबी, सुमित, गौरव, रजत, रतन, अन्नू, हरिओम, मोहित, सचिन व दीपक समेत 12 लोगों के खिलाफ डकैती व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों में रंजिश चल रही है।

chat bot
आपका साथी