Honor ceremony : देश की तरक्की व खुशहाली के लिए जवान, किसान और खिलाड़ी एक दूसरे के पूरक Aligarh news

जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मजहर उल कमर ने कहा कि देश की तरक्की एवं खुशहाली के लिए जवान किसान एवं खिलाड़ी एक दूसरे के पूरक हैं। सरहद की सुरक्षा सैनिक करता है तो देश के लिए भोजन की व्यवस्था किसान करता है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 05:45 PM (IST)
Honor ceremony : देश की तरक्की व खुशहाली के लिए जवान, किसान और खिलाड़ी एक दूसरे के पूरक Aligarh news
किसान एवं मजदूर किसान खिलाड़ियों के अभिभावकों एवं उनके माता-पिता को सम्‍मानित किया गया।

अलीगढ़, जेएनएन : जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ एवं स्पोर्ट्स जोन मासिक पत्रिका लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनायी गयी।

किसान देश की आन, बान और शान

किसान दिवस के अवसर पर 23 दिसंबर को वैष्णो सिंपलेक्स सिटी असदपुर क़याम, बाईपास रोड पर राष्ट्रीय एवं जनपदीय पदक विजेता "किसान एवं मजदूर किसान " खिलाड़ियों के अभिभावकों एवं उनके माता-पिता को सम्‍मानित किया गया। जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मजहर उल कमर ने कहा कि देश की तरक्की एवं खुशहाली के लिए जवान किसान एवं खिलाड़ी एक दूसरे के पूरक हैं।  सरहद की सुरक्षा सैनिक करता है तो देश के लिए भोजन की व्यवस्था किसान तथा देश की शक्ति, आन, बान और शान का पूरी दुनिया में प्रदर्शन एक खिलाड़ी द्वारा किया जाता है।  सम्मानित होने वाले "किसान एवं किसान मजदूर "में 80 वर्षीय महेंद्र सिंह शर्मा,  सुबोध यादव, अजय सिंह गोपाल हीरा सिंह, रमेश चौधरी, राजवीर सिंह, विपिन गर्ग, रजनीश गोस्वामी, मोहन यादव, चंद्रपाल सिंह, राम प्रकाश बघेल, विजेंद्र सिंह नायक को मुख्य अतिथि के रुप में पधारे छर्रा विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह, शिक्षाविद डॉक्टर रक्षपाल सिंह, भारतीय सेना के पूर्व सैनिक कर्नल आरके सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार सहित विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे सूबेदार मेजर चौधरी राजेंद्र सिंह, कैप्टन चौधरी हरपाल सिंह, वेटरन्स सुरेश राघव प्रधानाचार्य, कैप्टन  सलमान खान, सूबेदार कोमल सिंह एडवोकेट, वेटरन मनु वर्मा, एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव शमशाद निसार आज़मी ने संयुक्त रूप से किसानों को पगड़ी बांधकर कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष सुरेश कुमार बघेल, हीरा सिंह एवं भगत सिंह बाबा ने माला पहनाकर एवं बैज लगाकर किया तथा अतिथियों द्वारा चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने हेतु खिलाड़ियों से आवान किया गया।  स म्मानित होने वाले किसान के पुत्रों में हनी यादव फुटबॉल, अर्जुन यादव बॉक्सिंग, निधि चौधरी एथलेटिक्स,अमित चौधरी एथलेटिक्स, दिवाकर आर्य एथलेटिक्स, विष्णु आर्य एथलेटिक्स, धीरेंद्र सिंह बघेल एथलेटिक्स, सक्षम चौधरी कुश्ती, अनीता राजपूत एथलेटिक्स, महेंद्र प्रसाद एथलेटिक्स, वैशाली गोस्वामी हॉकी, मुकेश यादव योगा, लवली राजपूत एथलेटिक्स, मनोज चंदेल एथलेटिक्स, नरेंद्र प्रताप एथलेटिक्स सहित उपस्थित रहे 

chat bot
आपका साथी