अलीगढ़ में महिला के साथ भागे युवक के पिता ने किया हंगामा

अलीगढ़ जासं शनिवार को अकराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर उस समय हंगामा हो गया जब दो कारें

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 10:15 PM (IST)
अलीगढ़ में महिला के साथ भागे युवक के पिता ने किया हंगामा
अलीगढ़ में महिला के साथ भागे युवक के पिता ने किया हंगामा

अलीगढ़, जासं: शनिवार को अकराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर उस समय हंगामा हो गया, जब दो कारें अचानक रुकीं और एक युवक को पुलिस गाड़ी से नीचे उतारने लगे। वहीं दूसरी कार में सवार युवक के परिजनों ने पुलिस पर सांठगांठ कर छोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

जनपद फर्रुखाबाद के थाना फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव धंसुआ निवासी बृज बहादुर पुत्र रामसनेही यादव गांव में ब्रज वाला शिक्षा सदन शिक्षण संस्था के प्रबंधक हैं। बृज बहादुर ने बताया है कि उसका बेटा एक महिला के प्रेम प्रसंग में फंस गया है और वह कुछ दिन पूर्व गांव से महिला के साथ गायब हो गया था। इसी को लेकर युवक के पिता ने फतेहगढ़ थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मोबाइल सर्विलांस की मदद से पुलिस को युवक की नोएडा क्षेत्र में लोकेशन मिली। पुलिस परिजनों के साथ युवक को बरामद करने के लिए नोएडा पहुंची। पुलिस युवक को बरामद कर वापस ला रही थी, इसी दौरान अकराबाद रोडवेज बस स्टैंड के समीप फतेहगढ़ पुलिस अचानक युवक को छोड़ने लगी। इसे देख युवक के पिता और बहन भड़क गए और उन्होंने फतेहगढ़ पुलिस पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए अकराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र को महिला ने प्रेम जाल में फंसा लिया है, जिसकी कई जगह पूर्व में शादी हो चुकी है। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बालिग है। अपनी मनमर्जी से कहीं भी रह सकता है। दारोगा जितेंद्र चौधरी का कहना था कि युवक बालिग है अत: उच्चाधिकारियों के आदेश पर वह उसे लिखित बयान लेकर छोड़ रहे हैं। वहीं थाना प्रभारी अकराबाद रजत कुमार शर्मा का कहना है कि मामला उनके क्षेत्र का नहीं है। उन्होंने फतेहगढ़ पुलिस से उक्त मामले को अपने थाने में ले जाने को कहा है। दोनों पक्षों को अकराबाद पुलिस ने फतेहगढ़ रवाना किया है।

chat bot
आपका साथी