युवक की संदिग्ध हालत में मौत, साढू पर मारपीट व जहर देने का आरोप Aligarh News
आरोप है कि देवकरन बुधवार को पत्नी को बुलाने के लिए लिए पहुंचा था। जहां साढू ने पत्नी को साथ भेजने से पहले इन्कार कर दिया और मारपीट भी कर डाली। इतना ही नहीं उसे खाने में जहर मिलाकर खिला दिया। हालत बिगड़ी तो देवकरन गांव जा रहा था।
अलीगढ़, जेएनएन। देहलीगेट क्षेत्र के नगला महताब में साढू के घर आए युवक की गांव जाते में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्वजन ने साढू पर मारपीट करने व जहर खिला देने का आरोप लगाया है। छतारी (बुलंदशहर) के नगला धुत निवासी 22 वर्षीय देव करन की करीब एक साल पहले ही संतोषी नामक युवती की शादी हुई थी। पिता जगदीश प्रसाद का आरोप है कि चार बेटों में दूसरे नंबर के बेटे की बहू काे करीब 10 दिन पहले देहलीगेट के नगला महताव निवासी साढू पत्नी की डिलीवरी होने की कहकर बुलाकर ले गया था।
पत्नी को नहीं भेजा था साथ
आरोप है कि देवकरन बुधवार को पत्नी को बुलाने के लिए लिए पहुंचा था। जहां साढू ने पत्नी को साथ भेजने से पहले इन्कार कर दिया और मारपीट भी कर डाली। इतना ही नहीं उसे खाने में जहर मिलाकर खिला दिया। हालत बिगड़ी तो देवकरन गांव जा रहा था। रास्ते में उसने तबीयत बिगड़ने की बात फोन पर बतायी तो वे मौके पर पहुंचे और उसे लेकर जेएन मेडिकल कालेज में पहुंच गए। जहां गुरुवार सुबह उसने दम ताेड़ दिया। इंस्पेक्टर देहलीगेट आशीष कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।