अलीगढ़ नुमाइश में मिट्टी पर कुश्ती दंगल, पहलवानों ने दिखाए दांव

जासं अलीगढ़ नुमाइश के तहत गुरुवार को मिट्टी पर कुश्ती दंगल कराया गया। पहलवानों ने देसी द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:28 PM (IST)
अलीगढ़ नुमाइश में मिट्टी पर कुश्ती दंगल, पहलवानों ने दिखाए दांव
अलीगढ़ नुमाइश में मिट्टी पर कुश्ती दंगल, पहलवानों ने दिखाए दांव

जासं, अलीगढ़ : नुमाइश के तहत गुरुवार को मिट्टी पर कुश्ती दंगल कराया गया। पहलवानों ने देसी दांव भी लगाए। पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी आरपी सिंह ने भारत केसरी वसीम पहलवान हरियाणा और भारत केसरी सचिन अलीगढ़ का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। इसके बाद डीएम चंद्रभूषण सिंह ने हरकेश पहलवान उर्फ छोटा खली पंजाब व हितेश पहलवान हरियाणा का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया।

बालक-बालिका दोनों वर्गों में कुश्ती कराई गई। मुख्य अतिथि व डीएम ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। पहले दिन गद्दे पर कुश्ती प्रतियोगिता कराई गई थी। मुख्य अतिथि आरपी सिंह ने कहा कि करीब 40 साल से चले आ रहे परंपरागत कुश्ती दंगल का रोमांच अभी भी अलीगढ़ में है। भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को यहां की धरती पर बुलाकर बड़े आयोजन कराए जाएंगे। दंगल संयोजक हनुमान अखाड़ा लक्ष्मणगढ़ी के संचालक जयवीर व जिला कुश्ती एसोसिएशन सचिव भगत सिंह बाबा ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार, एसडीएम अतरौली पंकज कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल किशोर, डा. शैलेंद्र पाल सिंह, अनुज प्रताप सिंह, ब्रजेश, राकेश चौधरी, देवेंद्र पहलवान राजस्थान, डिब्बा पहलवान आदि मौजूद रहे।

......

नुमाइश में अधिवक्ता सम्मेलन होगा कल

जासं, अलीगढ़ : अलीगढ़ बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को सुबह 11 बजे से राजकीय नुमाइश स्थित कृष्णांजलि में अधिवक्ता सम्मेलन होगा। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना, विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति इफाकत अली खान, जिला जज विवेक संगल, संजय सिंह (चेयरमैन एमएसीटी), उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चेयरमैन रोहिताश अग्रवाल, प्रयागराज हाईकोर्ट के अध्यक्ष व सदस्य बार कौंसिल अमरेंद्र नाथ सिंह, सदस्य बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश प्रदीप कुमार सिंह व शिव किशोर गौड़ उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह व संचालन महासचिव संजय पाठक करेंगे।

chat bot
आपका साथी