प्रदेश स्तरीय कुश्ती में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच

जट्टारी कस्बा के श्रीजी स्कूल में अमृत महोत्सव पर प्रदेश स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह सांसद अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ रहे। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के युवा पहलवानों ने कुश्ती कला के दांव पेच दिखाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 01:39 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 01:39 AM (IST)
प्रदेश स्तरीय कुश्ती में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच
प्रदेश स्तरीय कुश्ती में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच

अलीगढ़ : जट्टारी कस्बा के श्रीजी स्कूल में अमृत महोत्सव पर प्रदेश स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह सांसद अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ रहे। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के युवा पहलवानों ने कुश्ती कला के दांव पेच दिखाए। आयोजन में अलीगढ़ कुश्ती संघ की अध्यक्ष व ओलिंपिक संघ की सचिव एडवोकेट गीतांजलि शर्मा का विशेष योगदान है। उन्होंने कहाकि युवा खिलाड़ियों खासकर ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है, जिसमें प्रदेश से 68 जिलों से 610 पहलवान व 96 महिला पहलवानों ने भाग लिया। महिला पहलवानों का कुश्ती प्रतियोगिता का आज फाइनल हो गया। जबकि पुरुष पहलवानों की कुश्ती देरशाम तक चली। जिसमें नीलम निशा तोमर, आरजू तोमर, अर्चना चौधरी, पूजा यादव, फ्रीडम यादव, वर्षा कौशिक, पूजा कुमारी, दिव्या, वषार्, राजे विजयी रही। कार्यक्रम में जय प्रकाश पूर्व भारत केसरी, महिपाल सिंह डीसीपी, प्रेम कुमार मिश्रा, डा. रक्षपाल सिंह, शेर सिंह चौधरी, सुधांशु मित्तल, विनय तेंदुलकर, राजेंद्र सिंह, राहुल गौतम, राजीव अग्रवाल, मनवीर सिंह रहे। अध्यक्षता डा. रक्षपाल सिह ने की। संयोजक रमेश पहलवान, भगत सिंह बाबा, सत्या सिह, हरि शंकर गौड़,़ डा. निश्चल राघव, पंडित वेद प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।

उसरम के दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच

संसू, खैर : क्षेत्र के गांव उसरम में विशाल दंगल चल रहा है। शुक्रवार को दंगल का शुभारंभ समाजसेवी संजय शर्मा ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर कराया। उन्होंने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता में देहात के पहलवानों को दांवपेच आजमाने का मौका मिलता है। यही पहलवान गांव व देश का नाम रोशन करते हैं। दंगल में अलीगढ, दिल्ली, फरीदाबाद के अलावा आसपास के गांव के दर्जनों पहलवानों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व आयोजक मंडल ने मुख्य अतिथि का स्वागत व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

श्रीराधा अष्टमी पर

होंगे कई कार्यक्रम

गभाना : श्रीराधा अष्टमी पर्व पर 14 सितंबर को कस्बे के श्री कामेश्वर महादेव मंदिर पर दोपहर दो बजे से भजन संध्या के साथ ही प्रसाद का वितरण होगा। यह जानकारी महिला मंडल की संयोजिका सुमन सारस्वत ने देते हुए श्रद्धालुओं से पहुंचने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी