अलीगढ़ की तालानगरी फैक्ट्री में मजदूर की मौत

अलीगढ़ जासं जलाली कस्बा निवासी 28 वर्षीय युवक की तालानगरी स्थित फैक्ट्री में काम करते समय संि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 01:23 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 01:23 AM (IST)
अलीगढ़ की तालानगरी फैक्ट्री में मजदूर की मौत
अलीगढ़ की तालानगरी फैक्ट्री में मजदूर की मौत

अलीगढ़, जासं: जलाली कस्बा निवासी 28 वर्षीय युवक की तालानगरी स्थित फैक्ट्री में काम करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नफीस पुत्र मोहम्मद मुहल्ला अबुल फजल 28 वर्ष पिछले कई सालों से अलीगढ़ तालानगरी में फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों के अनुसार बुधवार दोपहर नफीस फैक्ट्री में मशीन पर काम कर रहा था। अचानक कोई भारी पत्थर उसके सर से टकरा गया, जिससे नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पंहुचे परिजन उसे मेडिकल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। एसओ हरदुआगंज एसओ राम वकील ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं आयी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं खैर कोतवाली क्षेत्र की सोफा चौकी के गांव मथनागढ़ी नगला स्योराम निवासी 72 वर्षीय गिर्राज सिंह मंगलवार सुबह गांव तकीपुर साइकिल से दवा लेने गए थे। वापसी के दौरान तेज गति से आ रही कार ने उन्हें रौंद दिया, जिसमें वृद्ध गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से कार सवार घायल वृद्ध को अलीगढ़ ले जा रहे थे कि लोधा क्षेत्र में गांव करसुआ पर उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद कार लोधा क्षेत्र के आइटीएम कालेज के पास झाड़ियों में शव फेंक कर फरार भाग गए। देर शाम तक जब वे नहीं लौटे तो स्वजनों ने तलाश की। नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। बुधवार सुबह वृद्ध ा शव मिलने की सूचना पर मृतक के पुत्र पिटू कुमार ने शव की शिनाख्त अपने पिता गिर्राज के रूप में की। उन्होंने अपने पीछे चार बेटा व दो बेटियों को बिलखते छोड़ा है। इस मामले में मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी