हाईटेंशन लाइन के करंट से मजदूर की मौत Aligarh News

जनपद अलीगढ़ में साथा शुगर मिल चौराहे पर 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से चिपक कर ट्रक के क्लीनर की हुई मौत। क्लीनर उमेश चंद पुत्र राधेश्याम निवासी मदनपुर कोतवाली खैर का निवासी था। जो विजन ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी पर काम करता था।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:57 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:57 PM (IST)
हाईटेंशन लाइन के करंट से मजदूर की मौत Aligarh News
हाईटेंशन लाइन से चिपक कर ट्रक के क्लीनर की हुई मौत।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जनपद अलीगढ़ में साथा शुगर मिल चौराहे पर 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से चिपक कर ट्रक के क्लीनर की हुई मौत। क्लीनर उमेश चंद पुत्र राधेश्याम निवासी मदनपुर कोतवाली खैर का निवासी था। जो विजन ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी पर काम करता था। रात करीब 11:00 बजे ट्रक जेके सीमेंट फैक्ट्री से लोड करने के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को सा था। सुगर मिल चौराहे पर खड़ा कर दिया था।वहीं पर क्लीनर उमेश गाड़ी पर सीमेंट भीग जाने के डर से तिरपाल डालकर रस्से से कस रहा था कि ट्रक के ऊपर जाती 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से वह छू गया। बिजली का तेज झटका लगने के कारण वह ट्रक के ऊपर से सिर के बल नीचे पक्की सड़क पर गिर कर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसके साथी उसे तुरन्त ही उठा कर छेरत के एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया। जेएन मेडिकल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी