Live Hathras Panchayat Election Polling News : वोट डाउने में महिलाएं पुरुषों से आगे, ​हाथरस में 1636 बूथों पर हो रहा मतदान

अलीगढ़ मंडल के जनपद हाथरस में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार की सुबह सात बजे से 1636 बूथों पर मतदान शुरू हो गया। इस दौरान कुछ बूथों पर लाइन भी देखी गई। पुरुषों के साथ महिलाएं भी लाइन लगाकर मतदान कर रही है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:53 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:53 AM (IST)
Live Hathras Panchayat Election Polling News : वोट डाउने में महिलाएं पुरुषों से आगे, ​हाथरस में 1636 बूथों पर हो रहा  मतदान
पुरुषों के साथ महिलाएं भी लाइन लगाकर मतदान कर रही है।

हाथरस, जेएनएन। अलीगढ़ मंडल के जनपद हाथरस में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार की सुबह सात बजे से 1636 बूथों पर मतदान शुरू हो गया। इस दौरान कुछ बूथों पर लाइन भी देखी गई। पुरुषों के साथ महिलाएं भी लाइन लगाकर मतदान कर रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात रही। पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी भ्रमण करते रहे।  गांव की सरकार के इस चुनाव में 9.41 लाख मतदाता भागीदारी करेंगे। विभिन्न पदों के लिए खड़े 7663 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिकाओं में कैद हो जाएगा, जिसका फैसला 2 मई को होगा। इनमें प्रधान पद के 3,621 उम्मीदवारों के अलावा 2461 बीडीसी, 311 जिला पंचायत सदस्य व 1270 ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवार हैं। 77 मतदान केंद्रों के 1636 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। हाथरस में प्रधानी के 463, जिला पंचायत सदस्य के 24, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 599 पदों के लिए मतदान मतदान हो रहा है।

 

वोट डालने के लिए इनका होना जरूरी

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र ,राज्य व केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों व पोस्ट आफिस द्वारा जारी पहचान पत्र, फोटोयुक्त संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख विलेख, रजिस्ट्रीकृत डीड, अद्यतन फोटो युक्त किसान बही, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख यथा भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन, फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, महात्मा गांधी रोजगार योजना के अंर्तगत निर्गत फोटो युक्त जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों विधायकों, विधान परिषद सदस्याें को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राशन कार्ड। एजेंटों को बस्ते बांटे मतदान से पहले चुनाव में उतरे उम्मीदवारों की टीमों ने अपने कैंप कार्यालय पर बैठकर जगह जगह बनाए गए एजेंटों के लिए बस्तों का वितरण कराने की व्यवस्था की गई है। इस कार्य को अंजाम देने में कई घंटे लगे। बस्ते में वोटर लिस्ट के अलावा बैनर और कैंप लगाने के लिए प्रत्याशी के बैलेट पेपर भी होते हैं।

मतदान बेहद जरूरी है। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता तथा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान में सभी मतदाता भागीदारी करें। निर्भीक होकर मतदान के लिए जाएं। कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए मास्क और शारीरिक दूरी के साथ मताधिकार का प्रयोग करें।

रमेश रंजन, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी