अलीगढ़ में पति की गला घोंटकर हत्या, उल्टी दस्त से मौत की उड़ा दी अफवाह

क्वार्सी क्षेत्र के चंदनिया की घटना पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उठा मौत से पर्दा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 02:13 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 02:13 AM (IST)
अलीगढ़ में पति की गला घोंटकर हत्या, 
उल्टी दस्त से मौत की उड़ा दी अफवाह
अलीगढ़ में पति की गला घोंटकर हत्या, उल्टी दस्त से मौत की उड़ा दी अफवाह

जासं, अलीगढ़ : क्वार्सी क्षेत्र के मोहल्ला चंदनिया में गुरुवार रात पत्नी ने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद स्वजन को बता दिया उल्टी दस्त से मौत हुई है। यही अफवाह भी उड़ा दी, लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या की वजह स्पष्ट हुई तो पुलिस का शक पत्नी पर गहरा गया। पूछताछ की तो पत्नी ने जुर्म कबूल लिया। पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

क्चंदनिया निवासी 26 वर्षीय सतीश सैनी शादी समारोह में डेकोरेशन का काम करता था। सात साल पहले उसकी मुलाकात (वृंदावन) मथुरा की महिला सरोज से हुई। महिला पर चार बच्चे हैं। वह अपने पति वीरपाल को छोड़कर सतीश के साथ अलीगढ़ आ गई। दो साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। स्वजन व पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। गुरुवार रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ। तभी सरोज ने सतीश की गला दबाकर हत्या कर दी। स्वजन को बताया कि उल्टी दस्त से पति की मौत हो गई है। देररात पुलिस कंट्रोल रूम को भी यही सूचना दी गई। पत्नी की हरकत देखते हुए स्वजन को शक भी हुआ। स्वजन की रजामंदी पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई। सीओ तृतीय अनिल समानिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई। घटनास्थल का जायजा लिया तो वहां कुछ चूड़ियां पड़ी मिलीं। स्वजन की तहरीर के आधार पर सरोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पत्नी को लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि उसने जुर्म कबूल लिया है।

chat bot
आपका साथी