Coronavirus Vaccination Alert in Aligarh : क्या है कोविड वैक्सीन की द्वितीज डोज का माइक्रोप्लान तैयार, जानिए विस्‍तार से

दूसरे चरण में टीके लगवाने वाले अवशेष कर्मियों को दूसरी डोज देने के लिए भी माइक्रोप्लान तैयार कर लिया है। दूसरी डोज के लिए तीन सत्र पहले ही लगाए जा चुके हैं। ऐसे में तीसरे चरण का टीकाकरण व दूसरी डोज के लिए सत्र एक साथ आयोजित होते रहेंगे।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:39 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:39 AM (IST)
Coronavirus Vaccination Alert in Aligarh : क्या है कोविड वैक्सीन की द्वितीज डोज का माइक्रोप्लान तैयार, जानिए विस्‍तार से
दूसरी डोज देने के लिए भी माइक्रोप्लान तैयार कर लिया है।

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीसरे चरण के टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसमें गंभीर रूप से बीमार व 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त टीके लगाए जाएंगे। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने पहले व दूसरे चरण में टीके लगवाने वाले अवशेष कर्मियों को दूसरी डोज देने के लिए भी माइक्रोप्लान तैयार कर लिया है। दूसरी डोज के लिए तीन सत्र पहले ही लगाए जा चुके हैं। ऐसे में तीसरे चरण का टीकाकरण व दूसरी डोज के लिए सत्र एक साथ आयोजित होते रहेंगे। 

पहले चरण-पहली डोज 

जनपद में पहले चरण के अंतर्गत 16 जनवरी को 281, 22 जनवरी को 1296, 28 जनवरी को 2281, 29 जनवरी को 2801, चार फरवरी को 1719 व पांच फरवरी को 1083 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज दी गई। इसके बाद 15 फरवरी,  19 फरवरी व 26 फरवरी को दूसरी डोज दी गई। अब इस चरण के तीन सत्रों-29 जनवरी, चार फरवरी व पांच फरवरी में टीके लगवाने वालों को दूसरी डोज दी जानी है। बता दें कि वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बात दी जाती है। 

दूसरा चरण-पहली डोज 

स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे चरण में 11 फरवरी को 2184 कर्मचारी, 12 फरवरी को 762, 15 फरवरी को पहले चरण में छूटे 1727 छूटे कर्मियों, 18 फरवरी को 1189, 19 फरवरी को पुनः पहले चरण के मापअप में छूटे 446 कर्मियों, 22 फरवरी को दूसरे चरण में छूटे 2090  कर्मियों, 25 फरवरी को मापअप राउंड में 2038  कर्मियों को पहली डोज लगी।

दूसरी डोज के लिए माइक्रोप्लान

चार मार्च से तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू होना है। इसी के साथ दूसरी डोज दी जानी है। इसके लिए चार व मार्च, 11 व 12 मार्च, 18 व 19 मार्च, 22 मार्च व 25 मार्च को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में किसी मजबूरी की वजह से टीका नहीं लगवा पाए कर्मियों को पहली डोज लगाई जाएगी। 

जिन कर्मियों ने पहली डोज लगवाई है, वे इन सत्रों में दूसरी डोज जरूर लगवा लें, सभी उनमें कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो पाएगी। केवल एक डोज लगवाने का कोई फायदा नहीं।  

- डा. बीपीएस कल्याणी, सीएमओ। 

chat bot
आपका साथी