Hello Doctor : क्या हैं कोरोना के नए लक्षण, उपचार क्या है, आज लीजिए परामर्श Aligarh News

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हर कोई सेहत को लेकर सजग है फिर भी चिंता कम नहीं हो रही। सबसे ज्यादा दुविधा कोरोना संक्रमण लक्षणों की पहचान व सही उपचार को लेकर है। संक्रमण से कैसे बचाव हो? लक्षण नजर आएं तो क्या करें ?

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:21 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:21 AM (IST)
Hello Doctor : क्या हैं कोरोना के नए लक्षण, उपचार क्या है, आज लीजिए परामर्श Aligarh News
पाठकों को सलाह देने के लिए फिजीशियन डा. मुकुल वार्ष्णेय को आमंत्रित किया गया है।

अलीगढ़, जेएनएन। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हर कोई सेहत को लेकर सजग है, फिर भी चिंता कम नहीं हो रही। सबसे ज्यादा दुविधा कोरोना संक्रमण, लक्षणों की पहचान व सही उपचार को लेकर है। संक्रमण से कैसे बचाव हो? लक्षण नजर आएं तो क्या करें ? शरीर की इम्युनिटी कैसे बढ़ाए? परिवार में कोई संक्रमित मरीज हैं? तो उसकी देखभाल कैसे करें और क्या-क्या सावधानी बरतें ? कोरोना के नए लक्षण क्या हैं? बुधवार को दैनिक जागरण का हेलो डाक्टर कार्यक्रम इसी विषय पर केंद्रित होगा। इसमें पाठकों को सलाह देने के लिए गूलर रोड स्थित वरिष्ठ चेस्ट फिजीशियन डा. मुकुल वार्ष्णेय को आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी कोरोना या उससे मिलती-जुलती किसी बीमारी से ग्रस्त हैं ? तो डाक्टर साहब से परामर्श जरूर लें। इसके लिए  बुधवार,को  दोपहर 1 से 2 बजे बजे तक  7351124145 पर फोन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी