महंगाई की आग में झुलसे शादी का कार्ड, किताब और बही खाता, जानिए पूरा मामला

मनोज जादौन अलीगढ़। पैकेजिंग मेटेरियल पर भी डेढ़ से दो गुना तक दाम बढ़े हैं। इसके चलते अलीगढ़ के प्रमुख ताला-हार्डवेयर में प्रयोग किए जाने वाले क्राफ्ट पेपर के डिब्बे कार्टन व अन्य पैकेजिंग के उत्पाद मंहगे हो गए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:16 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:45 AM (IST)
महंगाई की आग में झुलसे शादी का कार्ड, किताब और बही खाता, जानिए पूरा मामला
अब किताब, कार्ड और बही-खाता भी महंगे हो गए हैं।

मनोज जादौन, अलीगढ़। डीजल-पेट्रोल, खाद्य वस्तुओं की कीमतें तो पहले से ही आसमान पर हैं, अब किताब, कार्ड और बही-खाता भी महंगे हो गए हैं। पैकेजिंग मेटेरियल पर भी डेढ़ से दो गुना तक दाम बढ़े हैं। इसके चलते अलीगढ़ के प्रमुख ताला-हार्डवेयर में प्रयोग किए जाने वाले क्राफ्ट पेपर के डिब्बे, कार्टन व अन्य पैकेजिंग के उत्पाद मंहगे हो गए हैं। मिठाई के डिब्बों की भी कीमत बढ़ गई हैं। पेपर की कीमतों में लगी आग के चलते आफिस स्टेशनरी पर 30 से 35 फीसद तक दाम बढ़े हैं। शादी के कार्ड, उपहार में प्रयोग किए जाने वाले फैंसी लिफाफे की कीमत 20 से 30 फीसद तक बढ़ गई है। पेपर मिलों में पेपर की की कमी चल रही है। प्रिटिंग के रेट में भी 10 से 15 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है।

एक नजर 01 हजार करोड़ का है पेपर व स्टेशनरी का कारोबार 18 प्रतिशत किया गया है पेपर उत्पादन पर जीएसटी, पहलेे 12 प्रतिशत था 73 रुपये प्रतिकिलो हैं रिम के भाव, पहले 62 रुपये प्रतिकिलो थे 112 रुपये प्रतिकिलो हुए ग्लोस पेपर के भाव, पहले 73 रुपये प्रतिकिलो थे 60 रुपये प्रतिकिलो डिपलाक्स पेपर के हुए भाव, पहले 45 रुपये प्रतिकिलो थे 290 रुपये प्रतिलीटर मिलेगी स्याही, पहले 225 रुपये था भाव 01 उत्पाद इकाई का डीजल पर 10 के स्थान पर 16 हजार रुपये प्रतिमाह हो रहे हैं खर्च 10 फीसद बढ़ गए प्रिटिंग के रेट

नेताजी का प्रचार-प्रसार होगा महंगा

1.50 रुपये वालेे रंगीन पोस्टर की कीमत अब 1.80 रुपये हो गई है 1.60 रुपये वाला स्टीकर अब दो रुपये का है 15 से 20 प्रतिशत महंगा हुआ फ्लेक्स 05 रुपये में कुछ दिन पूर्व तक मिलने वाले कैप की कीमत अब छह रुपये हो गई है 120 रुपये में मिल रही है टी शर्ट, पहली इसकी कीमत 100 रुपये थी

स्टेशनरी के बढ़े दाम

40 फीसद तक बढ़े हैं आफिस स्टेशनरी के दाम 130 रुपये में मिल रहे है बिल बुक, पहले कीमत 100 रुपये थी 70 रुपये में मिल रही बिल बुक की कीमत पहले 50 रुपये थी 05 बिल बुक छपना है अनिवार्य 01 बिल बुक छपेगी 300 रुपये की

आमंत्रण पत्र पर बढ़े दाम 30 प्रतिशत तक महंगे हुए है आमंत्रण पत्र 260 रुपये में मिलेंगे 100 आमंत्रण कार्ड, पहले इसकी कीमत 220 रुपये थी 6.50 रुपये प्रतिकार्ड है कीमत, पहले 05 रुपये थी 10 रुपये में एक कार्ड पूर्व में मिल रहा था, उसकी कीमत अब 13 रुपये हो गई है 20 रुपये में मिलने वाला कार्ड अब 25 रुपये में मिलेगा 1.50 वाले फैंसी लिफाफे की कीमत अब दो रुपये हो गई है

इनका कहना है

पेपर मंहगा होने से शादी सहित अन्य आमंत्रण पत्रों के दामों में भारी वृद्धि हुई है। इसका असर प्रिटिंग कारोबार पर भी पड़ा है। विजिटिंग कार्ड से लेकर आफिस स्टेशनरी के कच्चे माल पर 40 फीसद तक महंगाई है।

- विनय अग्रवाल, नवीन प्रेस, मामूभांजा

कोरोना संकट से स्टेशनरी कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आन लाइन पढ़ाई के चलते किताबों का काराेबार मंदा हुआ है। 12 की जगह 18 फीसद जीएसटी कर दिया है।

- अजय लिथो, प्रवक्ता अलीगढ़ पैकेजिंग एसोसिएशन

chat bot
आपका साथी