गंग नहर की पटरी कटने से खेतों में भरा पानी गेहूं व आलू की फसल जलमग्‍न

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। इगलास क्षेत्र में गांव बादामपुर व गिन्दोली के मध्य गंग नहर की पटरी कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं व आलू की फसल जलमग्न हो गई है। गंग नहर में रविवार की शाम को ही पानी छोड़ा गया था।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:38 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:49 AM (IST)
गंग नहर की पटरी कटने से खेतों में भरा पानी गेहूं व आलू की फसल जलमग्‍न
गंग नहर की पटरी कटने से आलू के खेत में भरा पानी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  इगलास क्षेत्र में गांव बादामपुर व गिन्दोली के मध्य गंग नहर की पटरी कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं व आलू की फसल जलमग्न हो गई है।

गंगा नहर में देर शाम छोड़ा गया पानी

गंग नहर में रविवार की शाम को ही पानी छोड़ा गया था। देर रात पटरी कटने से खेत जलमग्न हो गए। सुबह खेतों में पहुंचे ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो दंग रह गए। प्रशासन को इस संबंध में सूचना दी गई। मौके पर एसडीएम अनिल कुमार कटियार व तहसीलदार सौरव यादव ने पहुंचकर पटरी सही कराने का कार्य शुरू करा दिया है।

 

जेसीबी लगाकर नहर के पानी को डायवर्ट करने का प्रयास

तीन जेसीबी लगाकर नहर के पानी को दूसरी बंद नहर में डायवर्ट करने के प्रयास जारी है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है।  बादामपुर, गिन्दोली, चिरौली व करथला के ग्रामीणों की फसल डूबी हैं।

chat bot
आपका साथी