मुक्‍ताकाश मंच से उठी आवाज, हिंदी के संवर्धन के लिए सभी करें प्रयास Aligarh news

नुमाइश के मुक्ताकाश मंच पर रविवार को हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जेलर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। इससे संवर्धन के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। हिंदी प्रोत्साहन समिति के इस कार्यक्रम से निश्चित ही हिंदी को गति मिलेगी।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 02:45 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 02:45 PM (IST)
मुक्‍ताकाश मंच से उठी आवाज, हिंदी के संवर्धन के लिए सभी करें प्रयास  Aligarh news
नुमाइश के मुक्ताकाश मंच पर रविवार को हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

अलीगढ़, जेएनएन : नुमाइश के मुक्ताकाश मंच पर रविवार को हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जेलर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। इससे संवर्धन के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। हिंदी प्रोत्साहन समिति के इस कार्यक्रम से निश्चित ही हिंदी को गति मिलेगी। 

बाल कवियित्री का हुआ सम्‍मान : समिति के संस्थापक अध्यक्ष देवेद्र दीक्षित शूल ने कहा कि हम सभी को हिंदी  में काम करना चाहिए। नारा दिया-हिंदी भाषा का अपमान, अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान। धांसू खैरवी, कवि योगेंद्र गुप्ता योगी, उमाशंकर राही, अनिल बाजपेयी, केएस चौहान, भूपेंद्र नागर ने काव्य पाठ किया । इस दौरान हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हिंदी शब्दकोष देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष राम अवतार चौहान, संयोजक व जिला अध्यक्ष पवन गांधी, प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल वाजपेयी, उद्योगपति उदय पुंढीर, युवा उद्योगपति, अवधेश उपाध्याय, वरिष्ठ कवि डा. उमाशंकर राही, अशोक अंजुम व अशोक शर्मा एडवोकेट ने विचार रखे। बाल कवियित्री कुमारी उन्नति भारद्वाज का सम्मान किया ।

यह लोग रहे उपस्‍थित :  इस मौके पर मेजर कुलवंत सिंंह, तेजवीर से चौहान , कल्पना पंडित , विज्ञान भास्कर दीक्षित, सहस्रानंद भारद्वाज, मुकेश चौहान, डा.अरविंद कुमार शर्मा, हरीश बेताब आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी