अलीगढ़ के टप्पल में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

गांव शाहनगर सोरौला में संक्रमण से ग्रामीण की मौत के बाद कोरोना की जांच को पहुंची थी टीम मुकदमा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:04 PM (IST)
अलीगढ़ के टप्पल में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
अलीगढ़ के टप्पल में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : टप्पल क्षेत्र के गांव शाह नगर सोरौला में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहले ग्रामीणों ने अभद्रता की, फिर दौड़ा दौड़ाकर पीटा। टीम ने गांव से भाग कर जान बचाई। टप्पल थाने में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गांव शाह नगर सौरोला में पिछले दिनों एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग टीम में शामिल लैब टेक्नीशियन सौरव अत्री, रमा राव, सर्वेश शर्मा, संदीप आदि पीड़ित परिवार व पड़ोसियों की कोरोना जांच के लिए पहुंची। जांच के दौरान वहां कुछ युवक आ गए और विरोध करने लगे। टीम सदस्यों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे अभद्रता करने लगे। टीम ने जांच बंद कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने टीम सदस्यों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। टीम ने गांव से खेतों के रास्ते भागकर जान बचाई। टीम ने घटना की जानकारी टप्पल सीएचसी प्रभारी डा. बृजेश कुमार, एसडीएम खैर अंजनी सिंह व सीएमओ डा. बीपीएस कल्याणी को दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर टप्पल प्रवीन कुमार मान पुलिस के साथ गांव में पहुंचे तो हमलावर भाग गए। टीम की सदस्य रमाराव ने गांव के गौरव, सचिन, रबिन व आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी देहात शुभम पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम से मारपीट व अभद्रता करने वाले गांव से फरार है, तलाश जारी है। पकड़े जाने पर उनके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा। किसी को भी सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी