स्कॉपियो कार में कुत्ते को बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल Aligarh News

शहर के थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड पर रविवार को एक स्कॉपियो कार के पीछे रस्सी से बंधे कुत्ते को घसीटते हुए ले जाने का वीडियो वायरल हो गया है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:41 AM (IST)
स्कॉपियो कार में कुत्ते को बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल Aligarh News
स्कॉपियो कार में कुत्ते को बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: शहर के थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड पर रविवार को एक स्कॉपियो कार के पीछे रस्सी से बंधे कुत्ते को घसीटते हुए ले जाने का वीडियो वायरल हो गया है। मानवीयता को तार-तार करने वाला यह घटनाक्रम ताला नगरी इलाके का बताया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट रिफंड को लेकर सीआरएम व टिकट विंंडो क्लर्क के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि अभद्रता करते हुए जान से भी मारने की धमकी दी।

वीडियो में है कुछ ऐसा

वायरल वीडियो में एक स्कॉर्पियो कार में सवार कुछ युवक रस्सी की मदद से एक कुत्ते को बांधकर उसे घसीटते हुए ले जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जबकि उसके पीछे चल रही कार से यह वीडियो शूट किया गया है। उक्त कार रवि नामक युवक की बतायी जा रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटे लाल ने बताया कि मामले में किसी स्तर से कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी अपने स्तर से वायरल हुई वीडियो की जांच कराई जा रही है। गाड़ी नंबर के आधार मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। 

रेलवे टिकट  बुकिंग  क्लर्क से अभद्रता, धमकी 

अलीगढ़ : रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट रिफंड को लेकर सीआरएम व टिकट ङ्क्षवडो क्लर्क के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि अभद्रता करते हुए जान से भी मारने की धमकी दी। रेलवे के वाणिज्य विभाग में तैनात सीआरएम अतुल तिवारी पर टिकट बुकिंग क्लर्क विपिन विहारी के मध्य टिकट वापसी के कैश को लेकर विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक आ गई। टिकिट बुङ्क्षकग क्लर्क विपिन विहारी ने गाली-गलौच व धमकाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ईसीआरएस नीतू गर्ग कैश लेने के लिए काउंटर पर पहुंची। रकम अधिक होने पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी पुरूष कर्मचारी को साथ लाने को कहा था। इसी बात पर सीआरएम अतुल तिवारी ने अभद्रता करते हुए मारपीट की। इंस्पेक्टर जीआरपी यशपाल ङ्क्षसह ने बताया कि मामले में एनसीआर दर्ज कर जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी