अलीगढ़ में आज 350 बूथों पर होगा टीकाकरण, घर घर जाएगी टीम

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। कोविड-19 टीकाकरण अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और आगे बढ़कर अधिक से अधिक संख्या में शहर वासियों से टीके की पहली और दूसरी डोज लेने की अपील लोगों से लगातार की जा रही है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:12 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:15 AM (IST)
अलीगढ़ में आज 350 बूथों पर होगा टीकाकरण, घर घर जाएगी टीम
मंगलवार को 350 से अधिक बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। कोविड-19 टीकाकरण अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और आगे बढ़कर अधिक से अधिक संख्या में शहर वासियों से टीके की पहली और दूसरी डोज लेने की अपील लोगों से लगातार की जा रही है।

डोर टूू डोर शुरू हुआ टीकाकरण अभियान 

इसके लिए मंगलवार को भी 350 से अधिक बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा डोर-टू-डोर भी टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। अब तक 29 लाख से अधिक टीके जनपद में लगाए जा चुके हैं। सीएमअो ने बताया कि उन्होंने कहा कि कोविड का खतरा अभी टला नहीं है । ऐसे में जब तक संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त न कर लिया जाए तब तक अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है । कोविड प्रोटोकाल का पालन भी अनिवार्य समझें और पूरी शक्ति से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें। नए वैरिएंट का खतरा बढ़ गया है। इसलिए टीका जरूर लगवाएं। खुद तो लगवाएं उन लोगों को भी प्रेरित करें जो अभी तक टीका से वंचित है। सभी का टीकाकरण होगा तभी सुरक्षा की चेन मजबूत होगी। इस पोलियो अभियान की तरह ही अपनाना होगा। कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण के साथ मास्क का इस्त्ेमाल भी बहुत जरूरी है। इसका भी सभी को पालन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी