अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू, राज्‍यमंत्री संदीप सिंह ने क्‍या कहा, जानिए विस्‍तार से

UP Power Lifting Competitionअतरौली में नगर के अलीगढ़ रोड स्थित लालाराम श्रीदेवी महाविद्यालय में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है। पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने किया।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:49 PM (IST)
अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू, राज्‍यमंत्री संदीप सिंह ने क्‍या कहा, जानिए विस्‍तार से
बच्चों को पढ़ाई करने के साथ खेलकूद में रूचि रखनी चाहिए।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अतरौली में नगर के अलीगढ़ रोड स्थित लालाराम श्रीदेवी महाविद्यालय में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ रविवार को हो गया है। पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का अपने क्षेत्र में आयोजन से गौरव की बात है। ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन होने से देहात में छिपी बैठी प्रतिभाओं को भी अपनी काबिलियत दिखाने का भी एक मौका मिलता है। आज बच्चों को पढ़ाई करने के साथ खेलकूद में रूचि रखनी चाहिए। वहीं आयोजकों के द्वारा शिक्षा राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राहुल शुक्ला, राजेंद्र सिंह बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, प्रबंधक रामअवतार शर्मा, ठा. प्रवीण कुमार, योगेंद्र सिंह, बंटी, अवनींद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता मनोज चौहान, संदीप शर्मा, गौरव शर्मा, कोच अरुण राज, एडवोकेट राकेश गौतम, मुकेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य डा. पुष्पेंद्र लोधी, चंदन शर्मा, नवनीत शर्मा, पंकज शर्मा, बिट्टू शर्मा, जीतू शर्मा, जितेंद्र चौहान, जय, कल्पना, राहुल सारस्वत, सतीशचंद्र उपाध्याय, आनंद कुमार, सुधीश राघव, नवीन चौधरी, अमित शर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, अंकुर राठी आदि उपस्थित रहे।

अतरौली के मढ़ौली में डेंगू से पांच दिन मे तीन की मौत

अतरौली : तहसील क्षेत्र के गांव में डेंगू का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है। नगर क्षेत्र के गांव मढ़ौली में पिछले पांच दिनों में डेंगू से तीन मौत हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। गांव निवासी संदीप कुमार (34) पुत्र लीलाधर की पांच दिन पूर्व अलीगढ़ के एक प्राइवेट हास्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जबकि ज्ञानवती देवी (42) पत्नी दलवीर सिंह की शनिवार की शाम व खुशी (16) पुत्री होटल सिंह की मौत रविवार की सुबह हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। इसके अलावा गांव में बुखार से रूमलेश देवी पत्नी सत्येंद्र कुमार, मुकेश पुत्र चुन्नी सिंह, कैलाश पुत्र हैतम सिंह, अभिषेक पुत्र महीपाल सिंह, तरुण पुत्र भवेंद्र सिंह, गिरीश पुत्र वीरपाल, हरदेवी पत्नी वीरपाल, रितु, शिव कुमार समेत दो दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं।

chat bot
आपका साथी