Virtual Dialogue : नगर विकास मंत्री ने पूछा किसने शुरू की स्वनिधि योजना, जवाब मिला मोदी ने Aligarh news

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अलीगढ़ के लाभार्थियों से नगर विकास मंत्री ने सोमवार को वर्चुअल संवाद किया। पूछा स्वनिधि योजना किसने शुरू की जबाव में पथ विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। नगर विकास मंत्री ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 03:25 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 03:45 PM (IST)
Virtual Dialogue : नगर विकास मंत्री ने पूछा किसने शुरू की स्वनिधि योजना, जवाब मिला मोदी ने Aligarh news
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अलीगढ़ के लाभार्थियों से नगर विकास मंत्री ने सोमवार को वर्चुअल संवाद किया।

अलीगढ़, जेएनएन : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अलीगढ़ के लाभार्थियों से नगर विकास मंत्री ने सोमवार को वर्चुअल संवाद किया। पूछा, स्वनिधि योजना किसने शुरू की, जबाव में पथ विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। नगर विकास मंत्री ने सभी को शुभकामनाएं दीं। 

वर्चुअल संवाद का आयोजन :वर्चुअल संवाद का आयोजन नगर निगम के सेवा भवन स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में किया गया था। इस दौरान 10 लाभार्थियों को योजना के तहत 10-10 हजार रुपये का लोन भी दिया गया। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह व अपर नगर आयुक्त अरुण गुप्त ने प्रमाण पत्र भी सौंपे। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) में उत्तर प्रदेश के 8.32 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के लाभांवित हुए हैं। इस उपलब्धि पर लखनऊ में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में आयोजित स्वनिधि लोन मेला का लाइव प्रसारण हुआ था। जिसका सीधा प्रसारण कंट्रोल सेंटर में दिखाया गया।

लाइव प्रसारण में 10 लाभार्थियों के नाम पूछे : लाइव प्रसारण में नगर विकास मंत्री ने नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह से इस योजना में 10 लाभार्थियों के नाम पूछे। नगर आयुक्त ने लाभार्थियों के नाम अकील खान, सायरा बानो, रहीस अहमद, जमील खान, रफीक, शबनम बेगम, निशा हसन, आस मोहम्मद, अकील, तबस्सुम बताए। फिर नगर विकास मंत्री ने इन लाभार्थियों से बात की। उन्होंने लाभार्थी सायरा बानो से पूछा 'ये योजना किसने चलाई'। महिला ने जवाब दिया, नरेंद्र मोदी जी और जी योगी जी ने। सेवाभवन में लाइव प्रसारण के चलते कंट्रोल सेंटर को सजाया गया था। स्वनिधि लोन मेला में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, पीओ डूडा प्रभात मिश्रा ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों लोन व प्रमाण पत्र सौंपे। कार्यक्रम में एलडीएम अनिल कुमार, कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, स्टेनो देश दीपक, कौशल शर्मा, मीडिया सहायक एहसान रब, आइटीओ शिव कुमार, शालीन मुर्तुजा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी