मंदिर में सजावट करने से रोकने पर हंगामा Aligarh News

उत्‍तर प्रदेश के सासनीगेट क्षेत्र के जयगंज स्थित नर्मदेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी पर सजावट के विरोध को लेकर हंगामा हो गया। इससेे वहांं हालात खराब हाेेनेे जैैैैसा माहाैैल हो गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:23 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:10 AM (IST)
मंदिर में सजावट करने से रोकने पर हंगामा Aligarh News
मंदिर में सजावट करने से रोकने पर हंगामा Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन: उत्‍तर प्रदेश के सासनीगेट क्षेत्र के जयगंज स्थित नर्मदेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी पर सजावट के विरोध को लेकर हंगामा हो गया।  इससेे वहांं हालात खराब हाेेनेे जैैैैसा माहाैैल हो गया। जयगंकज श्रोती वाली गली स्थित वर्षों पुराने नर्मदेश्वर मंदिर में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुब्बारे से सजावट कराई जा रही थी। कोविड-19 के चलते अन्य कोई कार्यक्रम कराने की अनुमति नहीं थी।

पार्षद पंकज सक्सेना ने दोनों पक्षों को समझाया 

आरोप है कि उमाशंकर वाष्र्णेय ने पहुंचकर मंदिर पर मालिकाना हक जताते हुए सजावट करने से रोक दिया। वहां लगे गुब्बारे भी फोड़ दिए। हंगामे को देखते हुए एसआइ अमित मलिक आ गए और सजावट जारी रखने को कहा। इस पर मालिकाना हक जताने वाले शख्स ने ताले डाल दिए। बाद में पार्षद पंकज सक्सेना ने दोनों पक्षों को समझाया। एसआइ अमित मलिक ने कहा कि कोई हंगामा नहीं हुआ है। सजावट का विरोध किया गया था, बाद में समझौता हो गया।

chat bot
आपका साथी