Breaking : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई और विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं 15 मई तक टली Aligarh news

कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये सरकार द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से छात्र-छात्राओं को बचाने के लिए सरकार ने हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को स्‍थगित कर दिया है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:36 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:46 PM (IST)
Breaking : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई और विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं 15 मई तक टली Aligarh news
कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों का जन जीवन फिर से प्रभावित कर दिया है।

अलीगढ़, जेएनएन । कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये सरकार द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। कई शहरों में रात्रि कफर्यू भी लगा दिया गया है फिर भी कोरोना की चेन बढ़ती ही जा रही है। कोरोना संक्रमण से छात्र-छात्राओं को बचाने के लिए सरकार ने हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को स्‍थगित कर दिया है।  डिप्‍टी सीएम ने दीक्षा समारोह में की घोषणा 

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह के ऑनलाइन संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को भी 20 मई तक के लिए स्थगित किया जा रहा है। इसी तरह विश्वविद्यालय की परीक्षाओं और ऑनलाइन कक्षाओं को 15 मई तक लिए स्थगित किया जा रहा है।  इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी