बेकाबू ट्रक ने चाची-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौत

अकराबाद में बस स्टैंड के सामने हुआ दर्दनाक हादसा संवाद सूत्र अकराबाद कस्बा स्थित रोडबेज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:37 PM (IST)
बेकाबू ट्रक ने चाची-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौत
बेकाबू ट्रक ने चाची-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौत

अकराबाद में बस स्टैंड के सामने हुआ दर्दनाक हादसा

संवाद सूत्र, अकराबाद : कस्बा स्थित रोडबेज बस स्टैंड के सामने वाहन के इंतजार में खड़े चाची व भतीजे को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार हो गया।

सोमवार की सुबह गांव टुआमई निवासी नरेशचंद्र यादव के दो बेटों में सबसे छोटा विक्रमसिंह उर्फ अंशु अपनी चाची रीना देवी पत्नी चन्द्र भानसिंह के साथ अलीगढ़ जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर किसी वाहन के इंतजार में सड़क किनारे पटरी पर खड़े थे। तभी एटा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में विक्रमसिंह (18) व उसकी चाची रीना ( 35) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना होते ही तमाम लोग मौके पर आ गए। उधर, हादसे में दोनों की मरने की खबर उनके घर पहुंची तो परिवार में हा-हाकार मच गया। गांव से तमाम लोग मौके की ओर दौड़ पड़ा। विक्रम सिंह गाजियाबाद से पालिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। घटना से एक दिन पूर्व रविवार को उसने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। परिवार के लोग बार-बार एक ही बात कह रहे थे कि उन्हें क्या पता था कि यह उसका अंतिम जन्मदिवस होगा। हादसे में मरी रीना देवी की करीब 10 वर्ष पहले चन्द्र भानसिंह के साथ शादी हुई थी। उस पर दो बेटे आयुष ( 6) व पीयूष (4) है। एसओ रजतकुमार शर्मा ने दोनों शव पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिए। ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। शाम को दोनों शवों का गांव के निकट श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस के अनुसार अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी