हाईवे पर कोहरे में दो ट्रक भिड़े, एक ट्रक के चालक की मौत
इगलास के गांव जारौठ निवासी अशोक कुमार (55)ट्रक पर चालक हैं। शनिवार दोपहर को अलीगढ स्थित भीकमपुर खाद गोदाम से ट्रक में खाद लादकर टप्पल के लिए खेरेश्वर हाईवे पर निकला ही था कि पीछे से आ रहा ट्रक कोहरे के कारण खाद के ट्रक मेंं पीछे से टकरा गया।
अलीगढ़, जेएनएन। लोधा क्षेऋ में शुक्रवार रात्रि से लेकर शनिवार तक छाये रहे घने कोहरे के कारण ट्रकों की भिड़ंत हो गई। कोहरे में हादसा इतना भीषण हुआ कि एक चालक की मौत हो गई।
ऐसे हुआ हादसा
इगलास के गांव जारौठ निवासी अशोक कुमार (55)ट्रक पर चालक हैं। शनिवार दोपहर को अलीगढ स्थित भीकमपुर खाद गोदाम से ट्रक में खाद लादकर टप्पल के लिए खेरेश्वर हाईवे पर निकला ही था कि पीछे से आ रहा ट्रक कोहरे के कारण खाद के ट्रक मेंं पीछे से टकरा गया। पीछे वाला ट्रक चालक गांव विसना, कन्नौज निवासी योगेंद्र ट्रक में गैस चूल्हे लेकर दिल्ली से कोलकाता जा रहा था। हादसा होते ही सामने चल रहे खाद के ट्रक चालक अशोक गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहुंची लोधा व बन्ना देवी पुलिस ने घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिवार को जानकारी दे दी है।