दो लूटों का पर्दाफाश तीन आरोपित जेल भेजे

अलीगढ़ : चंडौस थाना पुलिस को मंगलवार देररात को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने तमंचे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Mar 2018 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 01 Mar 2018 12:30 AM (IST)
दो लूटों का पर्दाफाश  
तीन आरोपित जेल भेजे
दो लूटों का पर्दाफाश तीन आरोपित जेल भेजे

अलीगढ़ : चंडौस थाना पुलिस को मंगलवार देररात को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने तमंचे व बाइक समेत तीन बदमाशों को दबोच लिया। उन्होंने दो लूट की घटनाओं को स्वीकार किया है। साथ ही मंगलवार को एक घटना को अंजाम देने की भी बात कबूली है।

मंगलवार की देर रात को थाने के एसआइ राहुल कादयान व कपिल तोमर नगलापदम रोड पर गश्त कर रहे थे। तभी नगलापदम के समीप एक कच्चे रास्ते पर तीन युवक खडे़ दिखाई दिए तो पूछताछ करने के लिए गाड़ी रोकी पुलिस को अपनी ओर आते देख तीनों युवक तमंचा दिखाते हुए भागने लगे। साहसी पुलिसकर्मियों ने भी तीनों युवकों को भागकर दबोच लिया और थाने ले आए। जहां पर पूछताछ में पकड़े गए आरोपी रफाकत एवं मुन्ना निवासी जामुनका थाना चंडौस एवं जलाली खां निवासी पहाड़गंज थाना सिकंदराराऊ ने बताया कि उन्होंने जीओ के सेल्समेन राधा मोहन पुत्र रामस्वरूप निवासी खैर से गांव नगलापदम के समीप 21 हजार रु पए की लूट की थी। वहीं शनिवार को कस्बा के ऊंचाद्वार मोहल्ला निवासी चक्रवती देवी के कुंडल लूटने की भी बात बदमाशों स्वीकारी है। एसआइ राहुल कादयान ने बताया कि रात करीब 12 बजे उक्त लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। इनसे एक तमंचा व अपाचे बाइक बरामद हुई है। बुधवार को तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। एएसपी नीरज कुमार जादौन ने एसआइ राहुल कादयान व कपिल तोमर को साहसी कार्य करने पर बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी