अलीगढ़ में बिजलीकर्मियों की लापरवाही से पेट्रोलमैन समेत दो लोग झुलसे

आरोप है कि पेट्रोलमैन के लाइन जोड़ने के समय आपूर्ति चालू कर दी गई जिससे तार में करंट दौड़ गया और वो झुलस गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 01:51 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 01:51 AM (IST)
अलीगढ़ में बिजलीकर्मियों की लापरवाही से पेट्रोलमैन समेत दो लोग झुलसे
अलीगढ़ में बिजलीकर्मियों की लापरवाही से पेट्रोलमैन समेत दो लोग झुलसे

जासं, अलीगढ़ : पनेठी बिजलीघर पर तैनात पेट्रोलमैन व पनेठी गांव का एक व्यक्ति करंट से झुलस गए। उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि पेट्रोलमैन के लाइन जोड़ने के समय आपूर्ति चालू कर दी गई, जिससे तार में करंट दौड़ गया और वो झुलस गए। पनेठी बिजलीघर पर कुछ दिन पहले कर्मचारियों के शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर ग्रामीणों ने हंगामा किया था।

पेट्रोलमैन राजू पनेठी बिजलीघर पर तैनात है। रविवार को वह बिजलीघर से शटडाउन लेकर अधौन गांव में लाइन ठीक करने गया था। उसकी मदद के लिए अधौन का एक व्यक्ति आ गया। आरोप है कि बिजलीघर पर उपस्थित कर्मचारियों ने लाइन चालू कर दी, जिससे तार में करंट दौड़ गया। इससे पेट्रोलमैन राजू और गांव का व्यक्ति दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। गांव के लोगों ने पुलिस को फोन किया। एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि एसएसओ रमेश और कैशियर केपी यादव अक्सर शराब पीते हैं। कुछ दिन पहले इनका वीडियो भी वायरल हुआ था। दोनों नशे में धुत थे। यहां शराब की बोतलें भी बिखरी हुई थीं। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसकी शिकायत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता मुकुल सिघल से भी की गई, मगर कार्रवाई न होने से कर्मचारी मनमानी करते रहे। रविवार को घटना की जानकारी एमडी आगरा को दी गई है। ग्रामीणों ने कहा कि लापरवाह बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे। फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी