उदयगढ़ी में भिड़े दो पक्ष

अलीगढ़ : होली के उपलक्ष्य में उदयगढ़ी गाव में काली मेला के दौरान दो पक्ष में आपस में भिड़ गए। सू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Mar 2018 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 05 Mar 2018 01:03 AM (IST)
उदयगढ़ी में भिड़े दो पक्ष
उदयगढ़ी में भिड़े दो पक्ष

अलीगढ़ : होली के उपलक्ष्य में उदयगढ़ी गाव में काली मेला के दौरान दो पक्ष में आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों का शांतिभंग में चालान किया है। होली के बाद उदयगढ़ी गाव में काली मेले का गाव भ्रमण होता है। शनिवार को गाव में काली के स्वरूप का नगर भ्रमण हो रहा था। गाव के प्रतिष्ठित मंदिर पर काली के स्वरूप को आराम हेतु कुर्सी पर बिठाया जा रहा था। गाव के सिरफिरे किशोर ने कुर्सी को खींच लिया, जिससे काली स्वरूप गिर गए। गाव में जानबूझकर किए गए इस कृत्य से लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची। इसी को लेकर दो पक्ष में आपस में भिड़ गए। बात बढ़ी तो मारपीट तक पहुंच गई। गांव में हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार दुबे पहुंचे और हंगामा करने वालों को थाने ले आये। रविवार को पुलिस ने दो युवकों का शांतिभंग में चालान किया है। इंस्पेक्टर ने बताया माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी