हरदुआगंज मंडी में ट्रक बना दो मजदूरों का काल

हरदुआगंज कस्बा की अनाज मंडी में संचालित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर मजदूरी कर रहे ममेरे भाइयों का उसी क्रय केंद्र से गेहूं लादकर चला ट्रक काल बन गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:18 PM (IST)
हरदुआगंज मंडी में ट्रक बना दो मजदूरों का काल
हरदुआगंज मंडी में ट्रक बना दो मजदूरों का काल

अलीगढ़ : हरदुआगंज कस्बा की अनाज मंडी में संचालित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर मजदूरी कर रहे ममेरे भाइयों का उसी क्रय केंद्र से गेहूं लादकर चला ट्रक काल बन गया। शनिवार की देर रात अपना काम खत्म करने के बाद दोनों युवक क्रय केंद्र के बाहर बोरी बिछाकर बैठे हुए थे। ट्रक दोनों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। एक युवक हाथरस के मुरसान व दूसरा अलीगढ़ के भदेशी का रहने वाला है।

हरदुआगंज उपमंडी में दो गेहूं क्रय केंद्र हैं। क्रय केंद्र पर अलीगढ़ के गांधीपार्क क्षेत्र के भदेशी निवासी सचिन पुत्र महताब सिंह 22 वर्ष व हाथरस के मुरसान थाना क्षेत्र के गांव खुटीपुरा हाल निवासी नगला मानसिंह का प्रमोद 21 वर्ष पुत्र फौरन सिंह पल्लेदारी के काम पर लगे हुए थे। साथी मजदूरों ने बताया कि शनिवार शाम क्रय केंद्र पर गेहूं की बोरी लोड होने के बाद ट्रक साइड में खड़ा कर दिया था। रात करीब 12:30 बजे सचिन व प्रमोद बोरी सिलाई का काम खत्म करके क्रय केंद्र के पास सड़क पर बोरी बिछाकर बैठ हुए थे। उसी वक्त चालक ट्रक लेकर चला। घुमाकर दूसरी साइड में ले जाकर सचिन व प्रमोद के ऊपर चढ़ा दिया। ट्रक के अगले पहिये से दोनों के सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। अन्य मजदूरों के चीख पुकार मचाने पर चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। साथी मजदूरों का कहना है कि शाम सात बजे ही ट्रक चालक को गेट पास दे दिया गया था मगर ट्रक नहीं ले गया। चालक घटना के वक्त शराब के नशे में था, जो पहले एक बार ट्रक को मंडी गेट के बाहर ले गया कुछ देर बाद दोबारा लौटाकर लाया था। इस मामले में महताब की तहरीर पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

दो माह पहले हुई सचिन की शादी

भदेशी निवासी महताब सिंह तीन बेटे व एक बेटी के पिता हैं, जिनमें सचिन दूसरे नंबर का था। सचिन की दो माह पहले ही भदेशी के नई बस्ती निवासी अंजली के साथ शादी हुई थी। वहीं मृतक प्रमोद सचिन के मामा का बेटा है जो चार भाइयों में सबसे बड़ा है। दोनों कई सालों से धनीपुर मंडी में मजदूरी करते थे।

खुले परिसर में केंद्र संचालन

न होना बना मौत की वजह

मंडी परिसर में एक ही फर्म के दो क्रय केंद्रों का संचालन मंडी में टिन शेड के नीचे हो रहा है। यहां जगह कम होना भी युवकों की मौत का कारण बना। मंडी प्रभारी हरीसिंह ने बताया कि मंडी में खुला परिसर पड़ा है जिसका उपयोग करने को कहा गया था, मगर माना नहीं गया, अगर बड़े परिसर में क्रय केंद्र होता तो शायद ये घटना न होती।

chat bot
आपका साथी