Aligarh Poisonous Liquor Case : शराब कांड में फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार Aligarh News

फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा जहरीली शराब कांड में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओ पिसावा जितेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 04:04 PM (IST)
Aligarh Poisonous Liquor Case : शराब कांड में फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार Aligarh News
एसओ पिसावा जितेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई हैं।

अलीगढ़ जेएनएन। पिसावा थाना पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र में जहरीली शराब से हुयीं मौतों के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा जहरीली शराब कांड में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओ पिसावा जितेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई हैं।

ऐसे पकड़े बदमाश

गुरुवार को टीम चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि शादीपुर नहर से भूड़गढ़ी की ओर करीब 200 मीटर दूरी पर झाड़ियों के पास एक शराब कांड का आरोपी बीरपाल (59) पुत्र लोहरे सिंह निवासी शादीपुर मौजूद है।इसके बाद पुलिस टीम बिना देर किए मौके पर पहुंच गई और आरोपित को 25 क्वार्टर देशी मिलावटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने भी मुखविर की ही सूचना के आधार पर शादीपुर से निकलकर गांव भदियार जाने वाले कच्चे रास्ते की ओर करीब दो सौ मीटर दूर एक खेत के किनारे खड़ी झाड़ियों के पास से मामले में नामजद संदीप कुमार उर्फ अर्जुन पुत्र मुनेश कुमार निवासी शादीपुर को 26 क्वार्टर देशी मिलावटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।दोनों को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी