चोरी के वाहन से पशुओं की तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार, दो साथी भागने में सफल Aligarh news

पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने जलेसर रोड पर बंबा के निकट से गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी भागने में सफल रहे।

By Parul RawatEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 12:58 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 12:58 PM (IST)
चोरी के वाहन से पशुओं की तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार, दो साथी भागने में सफल Aligarh news
चोरी के वाहन से पशुओं की तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार, दो साथी भागने में सफल Aligarh news

अलीगढ़, जेएनएन। ट्रक व कंटेनर आदि वाहनों को चोरी करके पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने  जलेसर  रोड पर बंबा के निकट से गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी भागने में सफल रहे। आरोपितों के पास से चोरी का ट्रक, तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। पशु तस्कर वाहनों को चोरी के बाद उनकी नंबर प्लेट बदलकर पशुओं की चोरी करके उन्हें हरियाणा के मेवात में जाकर बेच देते थे। 

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि  जलेसर  की ओर से आते एक ट्रक को जब पुलिस ने रोका तो उसमें बैठे चार लोग ट्रक को  छोड़कर  भाग निकले। इनमें से  अरसद  पुत्र  बन्ने  खां निवासी नई बस्ती तकिया तिराहा, इटावा और अमित पुत्र रफी अहमद निवासी लोहिया बाजार, ग्वालियर हाल निवासी नई बस्ती, राजपुर जिला कानपुर को दबोच लिया गया। गैंग का मुखिया  रहीश  पुत्र भूरे खां निवासी हाजीपुरा थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद व आमिर पुत्र रफी अहमद निवासी लोहिया बाजार, ग्वालियर हाल निवासी नई बस्ती राजपुर, जिला कानपुर भाग गए। बदमाशों ने बताया कि पूछताछ में बताया कि उनके गैंग ने तीन दिन पूर्व इटावा जिले के जसवंतनगर से एक ट्रक को चोरी किया था। जुलाई माह में बुलंदशहर जिले के  डिबाई  क्षेत्र से गैंग के लीडर  रहीश  के साथ मिलकर आइशर  गाड़ी  चुराई थी, जिसे 23 जुलाई को थाना  चंदपा  में पुलिस द्वारा पीछा करने पर  छोड़कर  भाग गए थे। इसके अलावा दो फरवरी को यमुना एक्सप्रेस वे पर कैंटर के खराब होने पर गिरोह के चारों सदस्य उसे  छोड़कर  भाग गए थे। जिसमें  सांड़  लदे हुए थे। पशु तस्करी की कई घटनाओं को दोनों पशु तस्करों ने कबूल किया।

chat bot
आपका साथी