पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि

रविवार को किसानों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कस्बे में मशाल जुलूस व कैंडल मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 09:45 PM (IST)
पुलवामा में शहीद हुए  सैनिकों को श्रद्धांजलि
पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि

अलीगढ़ : गौंडा में रविवार को किसानों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कस्बे में मशाल जुलूस व कैंडल मार्च निकाला। जो थाना रोड अलीगढ रोड खैर रोड इगलास रोड होते हुए गांधी स्मारक पार्क पहुंचा। राकेश चौधरी ने कहा, सैनिकों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज देश सैनिकों के बलबूते पर ही सुरक्षित है पुलवामा में शहीद हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे। संचालन चौधरी धर्मवीर सिंह व अध्यक्षता मास्टर केवल सिंह ने की। इस मौके पर काफी वक्ताओं ने विचार विमर्श किए। जुलूस में अंकित ठकुरेला, जयवीर सिंह, श्यामवीर सिंह, हरवीर सिंह, रन सिंह, पूरन सिह, शिव सिह, राजवीर सिंह, धर्मवीर सिह, मनोज तलेसरा, प्रहलाद सिह, बाजीलाल शर्मा, पूरन सिंह एडवोकेट उदयवीर सिह, ज्ञानी सिह, करतार सिह, रोशन सिंह, जवाहर सिह, दुर्ग सिह, मान सिह, महाराज सिंह, देवदत्त गोपी सिंह आदि मौजूद रहे।

कैंडल मार्च निकाला

चंडौस : क्षेत्र में युवाओं ने स्पो‌र्ट्स कोच कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में शहीद सैनिकों की याद में गांव ताजपुर, भोजपुर, गैयनपुर आदि जगह तिरंगा मार्च व कैंडल मार्च निकालकर नमन किया। विकास शर्मा, छोटू, पंकज, शिवम शर्मा, अंकित शर्मा, नरेंद्र चौहान, मुकुल, तुषार, मोहित, गोपाल जादौन, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

पिसावा : गांव कृपाल गढ़ी में रालोद नेता रोबिन चौधरी के नेतृत्व में अनेक युवाओं ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। राजकुमार सिंह, होशियारसिंह, मुकेश, मंजिल, राजीव, सोनू, दीपक, सुशील आदि उपस्थित रहे।

इगलास : गांव पढ़ील में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। लव उपाध्याय ने कहा कि हम शहीदों की शदाहत को नमन करते रहेंगे। इस मौके पर प्रभुदयाल रावत, सूरजपाल सिंह, बिकेश रावत, श्रीकृष्ण, मोहन सिंह, सत्यवीर सिंह, अभिषेक उपाध्याय, शुभम, आलोक उपाध्याय, लव उपाध्याय, रविन्द्र भारंगर आदि थे। जाट महासभा व भाकियू द्वारा विकास खंड प्रांगण में धरना देकर शहीदों को श्रद्धांजलि व कैंडल मार्च निकाला। अध्यक्षता महावीर सिंह व संचालन मुनेश कुमार ने किया। इस मौके पर चौ. हरपाल सिंह, रामवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, हीरालाल, शांति देवी, लोकेंद्रपाल सिंह, सेवानंद आदि थे। नगला जुझार में कैंडल जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में हुआ। निवर्तमान प्रधान राजकुमार, जुगेंद्र, रामखिलाड़ी सिंह, राजवीर गौतम, बेनामी सिंह, शिवा गौतम, आकाश, मोनू गौतम, लकी चौधरी, सैंकी, अरमान आदि थे। तोछीगढ़ में जतन चौधरी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी