अलीगढ़ में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में अफसरों के साथ जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल स्वतंत्रता सेनानियों को भी किया गया याद।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 02:02 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 02:02 AM (IST)
अलीगढ़ में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
अलीगढ़ में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा। सोमवार को एक कविता की यह पंक्तियां शहीद स्मारक को देख कर साकार हो उठीं। ब्लाक स्तर से लेकर जिला स्तर तक शहीदों की याद में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के तहत कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इसमें प्रशासनिक अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधि तक शामिल हुए। डीएम चंद्रभूषण सिंह और सीडीओ अंकित खंडेलवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कलक्ट्रेट स्थित विजय स्तंभ पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कारगिल शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में कार्यक्रम हुआ।ब्लाक व तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीडीओ ने बताया कि 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक अमृत महोत्सव के रूप में यह चौरी-चौरा शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। कारगिल विजय दिवस भी इसी का हिस्सा है। कलक्ट्रेट में हुए कार्यक्रम में एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणि, एडीएम वित्त विधान जायसवाल, एडीएम प्रशासन देवी प्रसाद पाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी संजीव ओझा मौजूद रहे।

ब्लाकों पर भी कार्यक्रम

धनीपुर ब्लाक में छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। ब्लाक प्रमुख धनीपुर पूजा दिवाकर ने शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। लोधा ब्लाक पर ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह व बीडीओ श्रेयस कुमार ने शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण किया। पूर्व सैनिक मुनेंद्र सिंह ग्राम खेरपूरा, पूर्व सैनिक नन्नूमल ग्राम नागोला व सोनू शर्मा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जवां ब्लाक की न्याय पंचायत अमरौली में कार्यक्रम हुआ। इसमें सचिव देशराज गिरी ने पूर्व सैनिकों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

श्रद्धा सुमन किए अर्पित : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में जिला कार्यालय पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर भृगुवीर सिंह, संगठन के संरक्षक कर्नल मक्खन सिंह, निशीथ सिघल व पूर्व सैनिक वीके गुप्ता ने कारगिल अमर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर आरपी पचौरी, कैप्टन सुधीर सिंह, सूबेदार मुनेश पाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, हमवीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, बलविदर सिंह, अजय गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी