धम्म दीक्षा दिवस पर डॉ. आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

धम्म दीक्षा दिवस की स्मृति व सम्राट अशोक विजयदशमी के उपलक्ष्य में घंटाघर स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर उनके अनुयाइयों ने माल्यार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:22 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:22 AM (IST)
धम्म दीक्षा दिवस पर डॉ. आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
धम्म दीक्षा दिवस पर डॉ. आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

जासं, अलीगढ़: 'धम्म दीक्षा दिवस' की स्मृति व सम्राट अशोक विजयदशमी के उपलक्ष्य में घंटाघर स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर उनके अनुयाइयों ने माल्यार्पण किया। यहां धम्म भूमि फाउंडेशन के संयोजन में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने नागपुर (महाराष्ट्र) में सम्राट अशोक विजयदशमी 1956 पर बाबासाहब द्वारा 14 लाख लोगों के साथ बौद्ध धम्म ग्रहण करनी की एतिहासिक घटना पर प्रकाश डाला गया। बुद्ध के दया, करुणा, मैत्री, समता, बंधुता, न्याय आदि के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए बुद्ध की शिक्षा को जीवन में उतारने पर बल दिया। इस मौके पर भारतीय बौद्ध महासभा, बीएसआई व धम्मभूमि प्रतिनिधि साधना सिंह , पूजा गौतम, बुद्धसरण, सतीश नायक, इंद्रजीत सिंह, सीवी निमेष, डॉ. गुलाब सिंह आदि ने विचार रखे। संचालन सुशील कुमार गौतम ने किया। सतवीर बौद्ध, ब्रह्मजीत सिंह, चंद्रशेखर, बिमसार बौद्ध , डीपी सिंह, प्रेमपाल बौद्ध, कौशल किशोर बौद्ध , रामवीर सिंह बौद्ध, अतुल बौद्ध आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी