UP Vidhan Sabha Elections 2022 : समाजवादी पार्टी में बढ़ रहे टिकट के तलबगार, सात सीटों पर अब तक 48 की दावेदारी

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी में टिकट के तलबगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 48 आवेदन पार्टी हाईकमान पर पहुंच चुके हैं। कई दावेदारों ने जिला स्तर से आवेदन पहुंचाए हैं तो कुछ तो सीधे लखनऊ जाकर ही आवेदन कर आए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:29 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:41 AM (IST)
UP Vidhan Sabha Elections 2022 :  समाजवादी पार्टी में बढ़ रहे टिकट के तलबगार, सात सीटों पर अब तक 48 की दावेदारी
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की टक्कर सीधे भाजपा से है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी में टिकट के तलबगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 48 आवेदन पार्टी हाईकमान पर पहुंच चुके हैं। कई दावेदारों ने जिला स्तर से आवेदन पहुंचाए हैं तो कुछ तो सीधे लखनऊ जाकर ही आवेदन कर आए। सभी अपनी जीत का दावा कर चेहरा चमकाने में लगे हैं। सड़कों को होर्डिंग से पाट दिया गया है। लखनऊ तक भागदौड़ जारी है। वहीं, उन दावेदारों ने कदम पीछे करना शुरू कर दिया है, जिन्हें आभास हो चुका है कि टिकट नहीं मिलने वाली। बेवजह प्रचार-प्रसार में जेब ठंडी करने का क्या लाभ। ये सोचकर खर्चा कम कर दिया है। उधर, टिकट न मिलने पर बगावत करने वाले दावेदारों की तलाश अभी जारी है। इस सर्वे में लगी टीमें दावेदारों का पुराना रिकार्ड भी खंगाल रही हैं।

सपा की सीधे टक्‍कर भाजपा से

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की टक्कर सीधे भाजपा से है। सत्तासीन भाजपा को टक्कर देना सपा के लिए इतना आसान नहीं होगा। इसलिए हर सीट पर गहरे मंथन के बाद ही प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया है। जनपद की सात सीटों में तीन पर प्रत्याशी लगभग तय हैं, बाकी सीटों के लिए चयन होना है। इसके लिए सर्वे कराए जा रहे हैं। वहीं, टिकट के लिए आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 48 आवेदन हो चुके हैं। ऐसे में किसी विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी का चयन करना मुश्किल है। सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशियों का चयन होगा। हर विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन दावेदारों के पैनल बनेंगे, इनमे से एक-एक प्रत्याशी तय किया जाना है। हर दावेदार अपना कद बढ़ाने में लगा हुआ है। कुछ नए चेहरे भी सामने आए हैं, जिनके होर्डिंग पिछले कुछ दिनों से शहर की सड़कों पर छाए हुए हैं।

20 हजार आवेदन शुल्क, 20 हजार की सदस्यता

टिकट के लिए दावेदारी कर रहे पार्टीजनों से 20 हजार रुपये आवेदन शुल्क के मद में लिए जा रहे हैं। इसकी रसीद भी दी जा रही है। ये शुल्क लखनऊ पार्टी कार्यालय पर ही जमा होती है, वहीं से रसीद भी मिलती है। कोल से दावेदारी कर रहे जिला उपाध्यक्ष शान मियां ने बताया कि उन्होंने लखनऊ जाकर आवेदन शुल्क दिया था। सदस्यता शुल्क 20 हजार रुपये है, जो उनसे नहीं लिए गए। 2011 में ही उन्होंने पार्टी की आजीवन सदस्तयता ले ली थी। जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि जिला स्तर पर कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा।

विधानसभावार आवेदनों की मौजूदा स्थिति

विधानसभा सीट, दावेदार

शहर- जफर आलम, विनोद सविता, अतीत अग्रवाल, नाजिम

कोल- जमीर उल्लाह, अज्जू इश्हाक, शान मियां, सलमान शाहिद, उस्मान खान, मोहम्मद सगीर, अहमद सईद सिद्दीकी, रत्नाकर पांडेय, ख्वाजा जिब्रान, आरिफ, राहुल शर्मा, शान मोहम्मद

छर्रा- राकेश सिंह, तेजवीर सिंह, लक्ष्मी धनगर, बबलू होल्कर, रामपाल गंगीरी, दिनेश लोधी, राजेश यादव, शिशुपाल यादव, नरेंद्र ङ्क्षसह सोलंकी, आदित्य जुनूनी, कुंवर बहादुर, दीपक बघेल, जय प्रकाश पाल

इगलास- पप्पू प्रधान, पूजा गौतम व सीपी ङ्क्षसह

अतरौली- वीरेश यादव, गिरीश यादव, रामवीर सिंह, अशोक यादव, डीआर यादव, प्रेमश्री यादव, गुड्डा यादव, राजपाल सिंह यादव, गिरेंद्र ङ्क्षसह यादव

बरौली- इंद्रदेव सिंह चौहान, आसिफ आबदी, कुणाल सारस्वत, रत्नाकर पांडेय

खैर, प्रशांत वाल्मीकि, अनिल राणा, सुभाष

chat bot
आपका साथी