बाल्टी में पड़ी इमरसन रॉड के करंट से तीन वर्षीय बालिका की मौत Hathras News

कोतवाली हाथरस गेट थाना के इगलास अड्डा पर खेल रही तीन साल की बच्ची की करंट से मौत हो गईत्र । तीन वर्षीय नैनो ने खेलते-खेलते गर्म पानी के लिए इमरसन रॉड पड़ी बॉल्टी को छू लिया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 03:40 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 03:40 PM (IST)
बाल्टी में पड़ी इमरसन रॉड के करंट से तीन वर्षीय बालिका की मौत Hathras News
बाल्टी में पड़ी इमरसन रॉड के करंट से तीन वर्षीय बालिका की मौत Hathras News

हाथरस [जेएनएन]। कोतवाली हाथरस गेट थाना के इगलास अड्डा पर खेल रही तीन साल की बच्ची की करंट से मौत हो गई । तीन वर्षीय नैनो ने खेलते-खेलते गर्म पानी के लिए  इमरसन रॉड पड़ी बॉल्टी को छू लिया। करंट लगने से बच्ची की चीख निकल गई। आवाज सुनते ही बच्ची की मां दौड़ कर आई। बच्ची की हालत देख मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेहोशी की हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, यहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

ऐसे हुआ हादसा

हाथरस में इगलास अड्डा रोड पर मौजूद माहेश्वरी कॉलोनी में सचिन कुमार का घर है। शुक्रवार की सुबह सचिन की तीन वर्षीय पुत्री नैनो घर में खेल रही थी। खेलते-खेलते नैनो ने गर्म पानी के लिए  इमरसन रॉड पड़ी बॉल्टी को छू लिया। करंट लगने से बच्ची की चीख निकल गई। आवाज सुनते ही बच्ची की मां दौड़ कर आई। बच्ची की हालत देख मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची के मृत होने की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

chat bot
आपका साथी