ताबड़तोड़ चोरियों से सतर्क लोगों ने तीन संदिग्‍धों को पकड़ा, पुलिस को सौंपा Hathras News

हाथरस जागरण संवाददाता। सादाबाद के आगरा मार्ग स्थित राधिका विहार कॉलोनी में लगातार दो दिन बंद घरों के ताले काटकर की गई चोरियों से पास पड़ोस के लोग भी सतर्क हो गए हैं। बुधवार की दोपहर बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को देखकर लोग सतर्क हो गए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 05:30 PM (IST)
ताबड़तोड़ चोरियों से सतर्क लोगों ने तीन संदिग्‍धों को पकड़ा, पुलिस को सौंपा Hathras News
राधिका विहार कालोनी में पकड़े गए तीन संदिग्‍ध युवक।

हाथरस, जागरण संवाददाता। सादाबाद के आगरा मार्ग स्थित राधिका विहार कॉलोनी में लगातार दो दिन बंद घरों के ताले काटकर की गई चोरियों से पास पड़ोस के लोग भी सतर्क हो गए हैं। बुधवार की दोपहर बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को देखकर लोग सतर्क हो गए। उनको पकड़कर जब उनसे पूछताछ की तो वह संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दे सके। तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

दो दिन में दो चोरियों से लोगों में दहशत

राधिका विहार कालोनी में सेना के जवान रविंद्र सिंह तथा पुलिस के उपनिरीक्षक पोखपाल सिंह के बंद घरों में लगातार दो दिन के अंदर दो चोरियां हुई हैं। इन चोरियों को लेकर कालोनी के लोग दहशतजदा हो गए।  आखिरकार चोर कहां से आए और किस प्रकार चोरी करके ले गए। यह डर कालोनी के लोगों में बैठ गया है। बुधवार की दोपहर जब उपनिरीक्षक के घर की चोरी की जानकारी कालोनी के लोगों को हुई। उसके 2 घंटे के पश्चात उसी कालोनी में तीन संदिग्ध युवक पहुंचे और वह घरों की तरफ निगाहें कर रहे थे। पड़ोसियों की नजर जब उक्त युवकों पर पड़ी। बाइक सवार युवकों को पकड़ा। उनसे काफी देर तक पूछताछ की, लेकिन वह किसी का संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे सके। कभी किसी मोहल्ले तो कभी किसी मोहल्ले का नाम लेकर अपने आप को बता रहे थे।कालोनी के लोगों ने जब चोरी के संबंध में पूछताछ की तो वह चुप्पी साध गए। कुल मिलाकर युवक कालोनी के लोगों की किसी भी बात का सही जवाब नहीं दे पाए। जिसके कारण पुलिस को बुलाना पड़ा।

पुलिस ने तीनों को लिया हिरासत में

मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों युवकों को अपने हिरासत में ले लिया है और बिना नंबर की बाइक को भी कोतवाली ले आई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। घर कॉलोनी के लोगों का मानना है कि जय युवक घरों की तरफ नजर दौड़ा रहे थे निश्चित रूप से यह रेकी कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी