ई-रिक्शा लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य दबोचे, चालक को ऐसे करते थे बेहोश Aligarh News

बन्नादेवी पुलिस ने ई-रिक्शा लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है। लुटेरे चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देते थे। इनसे पांच ई-रिक्शा व छह बैट्री बरामद हुई हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:16 PM (IST)
ई-रिक्शा लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य दबोचे, चालक को ऐसे करते थे बेहोश Aligarh News
ई-रिक्शा लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य दबोचे, चालक को ऐसे करते थे बेहोश Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: बन्नादेवी पुलिस ने ई-रिक्शा लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है। लुटेरे चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देते थे। इनसे पांच ई-रिक्शा व छह बैट्री बरामद हुई हैं। 

पुलिस ने पकड़े लुटेरे

एसपी क्राइम डॉ. अरङ्क्षवद कुमार ने बताया कि बन्नादेवी इंस्पेक्टर रङ्क्षवद्र कुमार दुबे व एसआइ श्रवण कुमार ने बुधवार रात नगर निगम तिराहे से चेङ्क्षकग के दौरान मनोज निवासी ग्राम भरसौली, हसायन (हाथरस) हाल निवासी सराय लबरिया, तनु निवासी काशीराम आवास योजना, शिवम निवासी दुर्गापुरी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने बताया कि ई-रिक्शा को किराए पर ले जाते हैं। बाद में ई-रिक्शा मालिक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर ई-रिक्शा को चोरी कर लेते हैं।

चोरी के पांच मुकदमे दर्ज

 ई-रिक्शा की बैट्री सस्ते दामों में मुरली मनोहर निवासी सासनीगेट को बेच देते थे। पांच ई-रिक्शा बरामद हुए हैं, जिनके संबंध में मुकदमे दर्ज हैं। लुटेरों के साथियों की तलाश की जा रही है। तीनों आरोपितों पर विभिन्न थानों में चोरी के पांच-पांच मुकदमे दर्ज हैं। 

chat bot
आपका साथी